भोपाल। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे है, ऐसे में आने वाले समय में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की होने वाली कमी की चिंता सभी को सता रही है. इसी को देखते हुए भोपाल नगर निगम ने खराब हो चुकी लो फ्लोर बसों को मोबाइल आइसोलेशन वार्ड में बदलने का निर्णय लिया है. इसके लिए निगम ने सार्थक संस्था के साथ 22 बसों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का शुरू कर दिया है.
सार्थक संस्था के डायरेक्टर ने बताया कि जब रेलवे ने कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने की घोषणा की तब मोबाइल आइसोलेशन वार्ड बनाने का आइडिया दिमाग में आया, इसके बाद उन्होंने नगर निगम और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलकर भोपाल में खड़ी बसों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो चुका है.
एक बस में 32 बेड की व्यवस्था
इन वार्डों को जरूरत के हिसाब से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकेगा. नगर निगम कमिश्नर ने बताया एक बस में 32 बेड का वार्ड बनेगा, जिसमें डॉक्टर का कैबिन भी बनाया जाएगा फिलहाल 22 बसों पर इसके लिए काम शुरू हो चुका है. इन बसों पर वर्तमान में सीट हटाने का काम शुरू हो गया है, यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा.