भोपाल। गृह निर्माण सोसायटी में धोखाधड़ी और गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विशेष जनसुनवाई में शिकायर्ता पहुंच रहे हैं. गृह निर्माण सोसाइटी की शिकायत तो लगातार की जा रही है. सुनवाई के दौरान प्रशासन को 40 शिकायतें मिली हैं. इसमें से एक शिकायत ऐसी भी सामने आई है जिससे कई सोसायटी के तार जुड़े मिले हैं.
गौरव सोसायटी के संस्थापक सदस्य प्लॉट मिलने का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने शिकायत की थी कि गौरव सोसायटी, महाकाल सोसायटी, गुलाब सोसायटी, और हेमा गृह निर्माण सोसायटी पूरी एक ही कमेटी है. जो चार सोसाइटी बनाकर भू-माफियाओं के तहत काम कर रहे हैं.
शिकायतकर्ता ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस शिकायत की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट तैयार भी की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है.
शिकायतकर्ता आवास राहत ग्रहनिर्माण सोसाइटी की शिकायत करने पहुंचे. शिकायतकर्ता का कहना था कि वो 38 साल से सोसाइटी के सदस्य हैं लेकिन आज तक उन्हें प्लॉट नहीं मिला है.