ETV Bharat / state

प्रदेश में सोमवार से दूसरे चरण में 50% छात्रों के साथ खुलेंगे कॉलेज

प्रदेश में कॉलेजों के खोलने का पहला चरण पूरा होने के बाद, कल यानी सोमवार से दूसरे चरण में कॉलेजों के 50 प्रतिशत छात्रों के साथ खोला जाएगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:09 PM IST

Bhopal
कल से 50% छात्रों के साथ खुलेंगे कॉलेज

भोपाल। प्रदेश में सोमवार से दूसरे चरण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेज खोले जाएगे. कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 10 माह से बंद महाविद्यालय विभाग के आदेशों के बाद 1 जनवरी से खुल चुके है. कोरोना को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने तीन चरणों मे कॉलेजों को खोलने की रणनीति बनाई है, जिसका पहला चरण एक जनवरी से शुरू हो चुका है जिसमें 10% छात्रों के साथ साइंस विभाग की कक्षाएं लग रही है, वहीं अब सोमवार से यूजी फाइनल ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगाई जाएगी.

कल से 50% छात्रों के साथ खुलेंगे कॉलेज

दूसरे चरण में सोमवार से खुलेंगे कॉलेज

निजी महाविद्यालयों के आंदोलन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने एक जनवरी से कॉलेजों को खोल दिया है, लेकिन संक्रमण के चलते कॉलेज तीन चरणों में शुरू किए गए. जिसका पहला चरण आज दिनांक तक पूरा हुआ. अब दूसरे चरण की कक्षाओं के लिए महाविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण में 10 प्रतिशत छात्रों के साथ केवल साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही थी, लेकिन अब दूसरे चरण में यूजी फाइनल ईयर पीजी थर्ड सेमेस्टर के 50 प्रतिशत छात्र भी सोमवार से कॉलेज आ सकेंगे.

कोरोना गाइडलाइन के तहत लगेंगे कॉलेज

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महाविद्यालयों में दो शिफ्ट में कक्षाएं लगाई जाएगी. कक्षाओ का समय महाविद्यालय प्रबंधन अपनी सुविधा के हिसाब से तय करेगा. कॉलेजों में यूजी और पीजी के छात्रों के लिए कक्षाएं खोली गई है, जिसमें एक कक्षा में आधी क्षमता के साथ छात्रों को बैठाया जाएगा. वहीं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी कॉलेजों में ही लगेंगी.

20 जनवरी के बाद तय होगी आगे की रणनीति

उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत कॉलेजों को तीन चरणों मे शुरू किया गया है, जिसके पहले चरण में 10 प्रतिशत छात्रों के लिए कक्षाएं लगाई गई. वहीं दूसरे चरण में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ कॉलेज खोले गए. अब 20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ कॉलेजों को खोलने से पहले विभाग की बैठक 15 जनवरी को होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

भोपाल। प्रदेश में सोमवार से दूसरे चरण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेज खोले जाएगे. कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 10 माह से बंद महाविद्यालय विभाग के आदेशों के बाद 1 जनवरी से खुल चुके है. कोरोना को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने तीन चरणों मे कॉलेजों को खोलने की रणनीति बनाई है, जिसका पहला चरण एक जनवरी से शुरू हो चुका है जिसमें 10% छात्रों के साथ साइंस विभाग की कक्षाएं लग रही है, वहीं अब सोमवार से यूजी फाइनल ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगाई जाएगी.

कल से 50% छात्रों के साथ खुलेंगे कॉलेज

दूसरे चरण में सोमवार से खुलेंगे कॉलेज

निजी महाविद्यालयों के आंदोलन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने एक जनवरी से कॉलेजों को खोल दिया है, लेकिन संक्रमण के चलते कॉलेज तीन चरणों में शुरू किए गए. जिसका पहला चरण आज दिनांक तक पूरा हुआ. अब दूसरे चरण की कक्षाओं के लिए महाविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण में 10 प्रतिशत छात्रों के साथ केवल साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही थी, लेकिन अब दूसरे चरण में यूजी फाइनल ईयर पीजी थर्ड सेमेस्टर के 50 प्रतिशत छात्र भी सोमवार से कॉलेज आ सकेंगे.

कोरोना गाइडलाइन के तहत लगेंगे कॉलेज

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महाविद्यालयों में दो शिफ्ट में कक्षाएं लगाई जाएगी. कक्षाओ का समय महाविद्यालय प्रबंधन अपनी सुविधा के हिसाब से तय करेगा. कॉलेजों में यूजी और पीजी के छात्रों के लिए कक्षाएं खोली गई है, जिसमें एक कक्षा में आधी क्षमता के साथ छात्रों को बैठाया जाएगा. वहीं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी कॉलेजों में ही लगेंगी.

20 जनवरी के बाद तय होगी आगे की रणनीति

उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत कॉलेजों को तीन चरणों मे शुरू किया गया है, जिसके पहले चरण में 10 प्रतिशत छात्रों के लिए कक्षाएं लगाई गई. वहीं दूसरे चरण में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ कॉलेज खोले गए. अब 20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ कॉलेजों को खोलने से पहले विभाग की बैठक 15 जनवरी को होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.