ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह ने दिए निर्देश, 10 अगस्त तक कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट की लें बैठक - सीएम ने दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जन्माष्टमी,गणेश चतुर्थी, मुहर्रम और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को कोरोना से बचाव की रणनीति बनाने का फरमान जारी किए हैं

Collector will meet Crisis Management till August 10
10 अगस्त तक कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट की लें बैठक
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:01 AM IST

भोपाल। जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, मुहर्रम और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को कोरोना से बचाव की रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर प्लान तैयार करें, जिससे त्योहारों पर भीड़ एकजुट ना हो और कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके.

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम और फिर आने वाली नवदुर्गा में कहीं भी झांकियां स्थापित नहीं की जाएंगी. सभी धार्मिक आयोजन लोग अपने घरों में परिवार के साथ ही संपन्न करें. किसी भी धार्मिक स्थान पर एक साथ 5 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. 12 अगस्त को जन्माष्टमी है इसको देखते हुए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि इसके पहले सभी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर लें. बैठक में सभी धर्म के लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल करें.

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर भी जिलों में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कार्यक्रमों में किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएंगे. यदि कोई प्राइवेट संस्थान स्वतंत्रता दिवस पर कोई कार्यक्रम करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा. आयोजन के पहले संबंधित संस्थान को जिला क्राइसिस समिति से इसकी अनुमति लेनी होगी.

भोपाल। जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, मुहर्रम और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को कोरोना से बचाव की रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर प्लान तैयार करें, जिससे त्योहारों पर भीड़ एकजुट ना हो और कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके.

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम और फिर आने वाली नवदुर्गा में कहीं भी झांकियां स्थापित नहीं की जाएंगी. सभी धार्मिक आयोजन लोग अपने घरों में परिवार के साथ ही संपन्न करें. किसी भी धार्मिक स्थान पर एक साथ 5 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. 12 अगस्त को जन्माष्टमी है इसको देखते हुए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि इसके पहले सभी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर लें. बैठक में सभी धर्म के लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल करें.

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर भी जिलों में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कार्यक्रमों में किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएंगे. यदि कोई प्राइवेट संस्थान स्वतंत्रता दिवस पर कोई कार्यक्रम करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा. आयोजन के पहले संबंधित संस्थान को जिला क्राइसिस समिति से इसकी अनुमति लेनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.