भोपाल। कोरोना के संक्रमण काल के बीच कलेक्टर और डीआईजी भोपाल मेमोरियल रिसर्च सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काम कर रहे युवा चिकित्सकों और लैब व्यवस्था में जुटे सभी कोरोना योद्धाओं से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया. कलेक्टर ने कहा कि स्टूडेंट सच्चे योद्धा हैं, जो इस संकट के समय भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं .
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी युवा छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया और कहा कि इस वैश्विक महामारी में आपने कठिन और सच का मार्ग चुना है. हमें इससे मिलकर लड़ना है, आप सच्चे वॉरियर्स हैं. इस संकट कालीन समय में आपने बहुमूल्य योगदान से कोरोना संक्रमण की इस जंग पर विजय पाने की जो एकजुटता दिखाई है, वह बहादुरी और हिम्मत की बात है आप सबके साथ से ही हम सब मिलकर इस कोरोना आपातकाल पर विजय पाएंगे.
वहीं डीआईजी शहर इरशाद वली ने कहा कि सिपाही की तरह हमें ही मोर्चा संभालना है. इस अवसर को अपने सच्चे प्रयासों से सार्थक बनाएं. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स से चर्चा भी की और उनके द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की. इस मौके पर डॉ प्रभा प्रमुख, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 350 बिस्तर की क्षमता वाले इस सेंटर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है. साथ ही गैस पीड़ितों के लिए हम प्रतिदिन 400 मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं.