भोपाल। देश भर में आज गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है. सिख समाज द्वारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के कई संस्मरण भी इस दौरान याद किए जा रहे हैं. आज का पावन दिन सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती का प्रतीक है. वहीं इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में गुरु नानक देव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, साथ ही प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़े: गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'गुरु नानक देव जी ने आजीवन मानव कल्याण के लिए कार्य किया. वे परिश्रम, समानता, सद्भाव और भाई चारे के मूल्यों को प्रोत्साहित करते रहे. गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं.'
उन्होंने कहा कि, 'गुरु नानक देव जी से यही प्रार्थना कि, विश्व में प्रेम, शांति और सौहार्द बढ़े. सबका मंगल और कल्याण हो. उनकी दिखाई राह पर हम सब चलें और मानवता के काम आए. इसी में हम सबके जीवन की सार्थकता है. प्रदेश, देश और विश्व के सभी भाई- बहनों को प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां!'