ETV Bharat / state

एमपी को केंद्र ने 50 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन कराई उपलब्ध, सीएम ने किया ट्वीट - एमपी ऑक्सीजन कमी

केंद्र सरकार ने प्रदेश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें, केंद्र से मध्यप्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है.

shivraj singh chouhan, cm
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:03 AM IST

भोपाल | केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य राज्य भी प्रदेश को ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हो गए हैं.

tweet of cm
सीएम ने किया ट्वीट

केंद्र सरकार से मिली मदद के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता काफी हद तक पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए धन्यवाद दिया है.

इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी करते हुए ऑक्सीजन मिलने की जानकारी दी है. केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मध्यप्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. किसी को भी चिंता की आवश्यकता नहीं है. राज्य शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है.

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिरिक्त ऑक्सीजन से प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने की कोई संभावना नहीं है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्रालय को मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आवश्यकता से अवगत कराया था.

मध्यप्रदेश में अब कुल 180 टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो गई है. जबकि वर्तमान आवश्यकता 110 टन की है. अतिरिक्त 50 टन ऑक्सीजन के पूर्व 130 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्यप्रदेश को हो रही थी.

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में पिछले कुछ समय के दौरान लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी सामने आ रही थी.

महाराष्ट्र से होने वाली आपूर्ति को महाराष्ट्र सरकार ने रोक दिया है. हालांकि इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बातचीत की थी. इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी मदद मांगी गई थी.

भोपाल | केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य राज्य भी प्रदेश को ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हो गए हैं.

tweet of cm
सीएम ने किया ट्वीट

केंद्र सरकार से मिली मदद के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता काफी हद तक पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए धन्यवाद दिया है.

इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी करते हुए ऑक्सीजन मिलने की जानकारी दी है. केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मध्यप्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. किसी को भी चिंता की आवश्यकता नहीं है. राज्य शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है.

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिरिक्त ऑक्सीजन से प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने की कोई संभावना नहीं है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्रालय को मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आवश्यकता से अवगत कराया था.

मध्यप्रदेश में अब कुल 180 टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो गई है. जबकि वर्तमान आवश्यकता 110 टन की है. अतिरिक्त 50 टन ऑक्सीजन के पूर्व 130 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्यप्रदेश को हो रही थी.

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में पिछले कुछ समय के दौरान लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी सामने आ रही थी.

महाराष्ट्र से होने वाली आपूर्ति को महाराष्ट्र सरकार ने रोक दिया है. हालांकि इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बातचीत की थी. इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी मदद मांगी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.