भोपाल। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सभी किल कोरोना अभियान में पूरी मदद करें.
सीएम ने की किसान संगठनों से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी किसान संगठनों से सहयोग की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद संक्रामक बीमारी है और इसकी चेन तोड़ने के लिए सभी का पूरा सहयोग चाहिए. सीएम ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी को घर से बाहर आना-जाना छोड़ना होगा. 15 मई तक जिसका भी एसएमएस आए वही उपार्जन के लिए अपनी फसल लेकर जाए, बाकी लोग अपने घरों में रहे. सीएम ने कहा कि कोरोना की बीमारी से घर में रहकर ही जीता जा सकता है. गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ना कोई गांव के अंदर आएगा और ना ही कोई गांव के बाहर जाएगा. अगर घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो संक्रमण नहीं होगा. मई माह में कोई शादियां आयोजित ना की जाए. अनुमति 10 लोगों की दी जाती है लेकिन ज्यादा लोग इकट्ठे हो जाते हैं.
गरीबों को राहत: 96 लाख लोगों का होगा मुफ्त इलाज, 250 अस्पतालों से हुआ contract
छिपाने से गंभीर होती है बीमारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यह वायरस अब हवा में भी मौजूद है इसलिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. गांव के किसी एक मोहल्ले में कोई संक्रमित है तो उसे अकेले कमरे में रखें. खाना देने भी घर के अंदर ना जाएं. जरा भी लग रहा है कि खांसी-बुखार आ रहा है तो तुरंत जांच कराएं. प्रदेश सरकार ने कोरोना अभियान भी शुरू किया है. अभियान के लिए समिति बनाएं और इसमें राजनीतिक दल, गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सहित आशा-उषा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. टीम 21 मई तक घर-घर जांच कर उनका परीक्षण करेगी. छिपाने से यह बीमारी गंभीर हो जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के हॉस्पिटल में बिस्तरों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है. अब यह संख्या बढ़कर 67,000 से ज्यादा हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा पैसा वसूल करने वाले हॉस्पिटल की जांच की जा रही है. गड़बड़ करने वाले हॉस्पिटलों को नहीं छोड़ा जाएगा.