ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार अलंकरण: खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे CM - भोपाल न्यूज

राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के खिलाडियों,प्रशिक्षकों और खेल से जुड़ी 28 उत्कृष्ट हस्तियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:40 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 दिसंबर को प्रदेश के खिलाडियों,प्रशिक्षकों और खेल से जुड़ी हस्तियों को खेलों में किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2019 के राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. खेल अलंकरण समारोह में सीएम राज्य स्तरीय विक्रम,एकलव्य, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार का वितरण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी.

ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा होंगे मुख्य अतिथि

वहीं कार्यक्रम में दमश्री, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा मुख्य अतिथि होंगे. वर्ष 2019 के लिए भोपाल के ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी इनाम-उर -रेहमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाज़ा जा रहा है. यह पुरस्कार वर्ष 2002 से प्रारंभ किया गया था. लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कार ऐसी खेल हस्ती को दिया जाता है. जिसने प्रदेश के खेलों के विकास और प्रोत्साहन के लिये जीवन पर्यन्त योगदान दिया हो. समारोह आज मिंटो हॉल में शाम 6:30 बजे होगा.

एकलव्य पुरस्कार 2019

व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में भिण्ड के अजातशत्रु शर्मा केनोइंग-कयाकिंग, देवास के आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस, खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग, भोपाल की गार्गी सिंह परिहार कराते, जबलपुर की अंशिता पाण्डे वूशु, इंदौर के परम पदम् बिरथरे तैराकी, भोपाल के शंकर पाण्डेय फैंसिंग, उज्जैन के अक्षत जोशी घुड़सवारी, इंदौर की अनुषा कुटुम्बले टेबल-टेनिस, धार के प्रियांशु राजावत बेडमिंटन और राजगढ़ के गोविन्द बैरागी सेलिंग को एकलव्य पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है. दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में टीकमगढ़ की शिवांगनी वर्मा सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की इशिका चौधरी हॉकी शामिल हैं. परम्परागत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की नित्यता जैन शतरंज शामिल हैं.

विक्रम पुरस्कार 2019

व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में भोपाल की राजेश्वरी कुशराम केनोइंग-कयाकिंग, भोपाल के फराज खान घुड़सवारी, इंदौर के अद्वेत पागे तैराकी, जबलपुर की मुस्कान किरार आर्चरी, देवास के जय मीणा सॉफ्ट टेनिस और भोपाल की चिंकी यादव, शूटिंग को वर्ष 2019 के लिये विक्रम पुरस्कार के लिये चुना गया है. दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की पूजा पारखे सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की करिश्मा यादव हॉकी शामिल हैं. दिव्यांग वर्ग (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में जानकी बाई जूडो और परम्परागत खेलों (ओलम्पिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में भोपाल के चंद्रकांत हरडे थ्रो-बॉल को शामिल किया गया है.

विश्वामित्र पुरस्कार 2019

व्याक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के अभिलाष एमटी तैराकी और भोपाल के गिरधारी लाल यादव सैलिंग और दलीय खेल (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के शरद जपे खो-खो को विश्वामित्र पुरस्कार के लिये चुना गया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 दिसंबर को प्रदेश के खिलाडियों,प्रशिक्षकों और खेल से जुड़ी हस्तियों को खेलों में किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2019 के राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. खेल अलंकरण समारोह में सीएम राज्य स्तरीय विक्रम,एकलव्य, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार का वितरण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी.

ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा होंगे मुख्य अतिथि

वहीं कार्यक्रम में दमश्री, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा मुख्य अतिथि होंगे. वर्ष 2019 के लिए भोपाल के ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी इनाम-उर -रेहमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाज़ा जा रहा है. यह पुरस्कार वर्ष 2002 से प्रारंभ किया गया था. लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कार ऐसी खेल हस्ती को दिया जाता है. जिसने प्रदेश के खेलों के विकास और प्रोत्साहन के लिये जीवन पर्यन्त योगदान दिया हो. समारोह आज मिंटो हॉल में शाम 6:30 बजे होगा.

एकलव्य पुरस्कार 2019

व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में भिण्ड के अजातशत्रु शर्मा केनोइंग-कयाकिंग, देवास के आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस, खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग, भोपाल की गार्गी सिंह परिहार कराते, जबलपुर की अंशिता पाण्डे वूशु, इंदौर के परम पदम् बिरथरे तैराकी, भोपाल के शंकर पाण्डेय फैंसिंग, उज्जैन के अक्षत जोशी घुड़सवारी, इंदौर की अनुषा कुटुम्बले टेबल-टेनिस, धार के प्रियांशु राजावत बेडमिंटन और राजगढ़ के गोविन्द बैरागी सेलिंग को एकलव्य पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है. दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में टीकमगढ़ की शिवांगनी वर्मा सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की इशिका चौधरी हॉकी शामिल हैं. परम्परागत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की नित्यता जैन शतरंज शामिल हैं.

विक्रम पुरस्कार 2019

व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में भोपाल की राजेश्वरी कुशराम केनोइंग-कयाकिंग, भोपाल के फराज खान घुड़सवारी, इंदौर के अद्वेत पागे तैराकी, जबलपुर की मुस्कान किरार आर्चरी, देवास के जय मीणा सॉफ्ट टेनिस और भोपाल की चिंकी यादव, शूटिंग को वर्ष 2019 के लिये विक्रम पुरस्कार के लिये चुना गया है. दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की पूजा पारखे सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की करिश्मा यादव हॉकी शामिल हैं. दिव्यांग वर्ग (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में जानकी बाई जूडो और परम्परागत खेलों (ओलम्पिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में भोपाल के चंद्रकांत हरडे थ्रो-बॉल को शामिल किया गया है.

विश्वामित्र पुरस्कार 2019

व्याक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के अभिलाष एमटी तैराकी और भोपाल के गिरधारी लाल यादव सैलिंग और दलीय खेल (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के शरद जपे खो-खो को विश्वामित्र पुरस्कार के लिये चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.