ETV Bharat / state

CM शिवराज आज करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ, 37 लाख गरीबों को मिलेगा उचित मूल्य पर राशन - भोपाल न्यूज अपडेट्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अन्न उत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्चियों और राशन वितरण किया जाएगा ताकि गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर राशन मिल सके.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:03 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अन्न उत्सव का शुभारंभ करेंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आज से करीब 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्चियों और राशन वितरण किया जाएगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विधिवत भोपाल से शुभारंभ किया जाएगा. प्रदेश के 52 जिलों में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के ऐसे 36 लाख 86 हजार 856 गरीब, जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य पर राशन प्रदान किया जाएगा.

  • सरकार का दावा है कि सभी नवीन हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितंबर माह से परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार को एक किलो आयोडीन नमक 1 रुपये किलो के रेट पर मिलेगा.
  • इसी तरह प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा. इसके अलावा नए, पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत आगामी नवंबर माह तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क गेहूं या चावल और 1 किलो दाल भी दी जाएगी.
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' का भी त्वरित गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है. इसके अंतर्गत उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य राशन प्राप्त हो सकेगा. इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं.
  • प्रदेश में वर्तमान स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 1 करोड़ 16 लाख 89 हजार 136 पात्र परिवार हैं, जिनके कुल सदस्य 5 करोड़ 44 लाख 31 हजार 183 हैं. नवीन जोड़े जा रहे पात्र परिवारों की संख्या 1 करोड़ 66 लाख 253 है, जिनके अभी नवीन जोड़े जा रहे पात्र हितग्राहियों की संख्या 35 लाख 24 हजार 443 है. कुल लगभग 37 लाख नए हितग्राहियों का नाम जोड़े जाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.