ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 में क्या- क्या होगा स्वरूप, सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ आज मंत्रालय में लॉकडाउन 4.0 को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में लॉकडाउन का क्या स्वरूप होगा, इस पर चर्चा की जाएगी.

भोपाल
भोपाल
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:17 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन के चौथे चरण के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों के कलेक्टर अपने- अपने जिलों की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन में छूट को लेकर अपने प्रस्ताव शासन को भेजे हैं. भोपाल कलेक्टर ने चरणबद्ध तरीके से दुकानों का वर्गीकरण कर सभी दुकान सप्ताह में एक या दो दिन खोलने का प्रस्ताव भेजा है.

भोपाल कलेक्टर ने शहर के जिन 6 सेक्टरों में कोरोना वायरस का संक्रमण कम है या भविष्य में बढ़ने की संभावना कम है, ऐसे इलाकों में अशासकीय कार्यालय 33 फ़ीसदी स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति देने का प्रस्ताव भी दिया है. इसी तरह की प्रस्ताव अलग-अलग जिलों के कलेक्टर द्वारा मैनेजमेंट क्राइसिस कमेटी की बैठक कर शासन को भेजे गए हैं.

इन तमाम प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और लॉकडाउन में किस तरह की राहत दी जा सकती है. इस पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि, ऑरेंज और ग्रीन जोन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा, साथ ही शहरी इलाकों में भी ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाई जाएगी.

भोपाल। लॉकडाउन के चौथे चरण के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों के कलेक्टर अपने- अपने जिलों की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन में छूट को लेकर अपने प्रस्ताव शासन को भेजे हैं. भोपाल कलेक्टर ने चरणबद्ध तरीके से दुकानों का वर्गीकरण कर सभी दुकान सप्ताह में एक या दो दिन खोलने का प्रस्ताव भेजा है.

भोपाल कलेक्टर ने शहर के जिन 6 सेक्टरों में कोरोना वायरस का संक्रमण कम है या भविष्य में बढ़ने की संभावना कम है, ऐसे इलाकों में अशासकीय कार्यालय 33 फ़ीसदी स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति देने का प्रस्ताव भी दिया है. इसी तरह की प्रस्ताव अलग-अलग जिलों के कलेक्टर द्वारा मैनेजमेंट क्राइसिस कमेटी की बैठक कर शासन को भेजे गए हैं.

इन तमाम प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और लॉकडाउन में किस तरह की राहत दी जा सकती है. इस पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि, ऑरेंज और ग्रीन जोन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा, साथ ही शहरी इलाकों में भी ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.