भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री ने जिले बार समीक्षा शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत आज सिंगरौली जिले से की गई है. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जताते हुए कहा कि यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगे तो मैं इसे बेहद गंभीरता से लूंगा. पब्लिक को यह संतोष होना चाहिए कि सरकार उनके साथ है और उनकी संतुष्टि के लिए व्यवस्था कीजिए यह आपकी ड्यूटी है. अपराधियों पर नियंत्रण पाएं और योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें.
स्थानीय लोगों को दिलाए रोजगार
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली जिले में कई बड़े उद्योग हैं, यहां स्थानीय स्तर पर युवाओं की कोई कमी नहीं है इसलिए उन्हें स्किल्ड बनाएं. मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपकी आईटीआई कैसी चल रही है. उद्योगों के साथ मिलकर आईटीआई में प्रोग्राम तय किए जाए. उद्योगों से पूछे उन्हें कैसी स्किल बच्चे चाहिए और उस हिसाब से ही बच्चों के लिए स्कूल बनाएं. स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को प्रमुखता से रोजगार मिलना चाहिए.
सीएम ने पूछा राशन की दुकान चेक करते हैं
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंग दाल न मिलने को लेकर सिंगरौली से कई शिकायतें मिली हैं, इसे अधिकारी गंभीरता से लें और कार्रवाई करें. सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि राशन की दुकानों को उनके द्वारा कितनी बार चेक किया गया है. पीडीएस सिस्टम को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों से सवाल किए और पूछा कि राशन न मिलने की कितनी शिकायतें आई हैं.
Shivraj Review Meeting कई मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे CM, दिल्ली पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
एक जिला एक उत्पाद का काम ठीक नहीं
सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो कुटकी को चुना गया है लेकिन अभी इसको लेकर काम संतोषजनक नहीं चल रहा है. अधिकारी इसको लेकर गंभीरता से काम करें और इसके प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था देखें.
आंगनबाड़ी अडॉप्ट करने के बाद कितनी बार वहां गए?
बैठक में सीएम ने अधिकारियों से अडॉप्ट इन आंगनबाड़ी के बारे में जानकारी ली. सीएम ने पूछा की आंगनबाड़ियों को कितने लोगों ने गोद लिया है और जिन्होंने आंगनबाड़ियों को गोद लिया है उसके बाद कितनी बार लोग वहां गए हैं? या फिर यह सिर्फ कागज पर ही चल रहा है. सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन के लिए अभियान चलाया जाए, आंगनबाड़ी आइडियल होनी चाहिए वहां पैसे की कमी नहीं हो.(CM SHIVRAJ,CM SHIVRAJ took review meeting)