भोपाल। कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आला अधिकारियों की आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में कई अधिकारियों के अलावा EOW के अधिकारियों को भी तलब किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो टूक कहा है कि आज कोई तर्क वितर्क नहीं होगा. कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसे जेल भेजा जाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया और राशन में हो रही कालाबाजारी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि यूरिया और राशन में कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि राशन और खाद में कालाबाजारी रोकने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि जो कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि कालाबाजारी की कोई गुंजाइश ना बचे, और यदि इसके बाद भी कोई कालाबाजारी करता है तो उसे जेल भेजा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी मामले में अलग से जांच की जरूरत हो तो वह EOW को सौंपी जाए. और सभी जिला कलेक्टर और एसपी को भी कालाबाजारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.