ETV Bharat / state

CM शिवराज ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक, मोदी सरकार ने हर वर्ग को खुश किया - अमृत काल का पहला बजट

बुधवार को आए आम बजट को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये ऐतिहासिक बजट है. इस बजट ने सभी वर्गों को खुश कर दिया है. गांव से लेकर महानगरों तक में रहने वालों का इस बजट में ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एमपी में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खोलेंगे.

CM Shivraj told general budget historic
CM शिवराज ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 1:26 PM IST

CM शिवराज ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक

भोपाल। केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद भोपाल में सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कल आए आम बजट को लेकर संयुक्त प्रेस वार्ता की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट से हरेक वर्ग को लाभ होगा. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है. यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है. ये बजट देश के सभी वर्गों को सक्षम बनाने में सक्षम है. सीएम शिवराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया है.

अमृत काल का पहला बजट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वो अमृत काल का पहला बजट है. ये बजट गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित शोषित, माताओं बहनों और मध्य वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने वाला है. बजट ने समाज के हर वर्ग को छुआ है. देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है. ये ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाला बजट है. विकास और सृजन को बढ़ाना. व्यापक आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने वाला बजट है. ये बजट सप्तऋषि बजट है. ये सिर्फ अगले साल का बजट नहीं, बल्कि अगले 50 सालों का दूरदर्शी वाला बजट है. जिनकी आय 7 लाख तक की है, उन्हें टैक्स में छूट दी गई है. मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिया श्रीअन्न योजना शुरू की गई है. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.

एमपी में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खोलेंगे : सीएम शिवराज सिंह से जब पूछा गया कि एक तरफ आप मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदो, कुटकी आदि की ब्रांडिंग और मार्केंटिंग करने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप इस अनाज की एमएसपी को लेकर कोई फैसला करेंगे तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि हम अनाज को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनाएंगे. बता दें कि मोटे अनाज की डिमांड बढी है. उसकी वजह है कि ये अनाज शरीर को फायदा पहुंचाता है. लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव के चलते लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. खासतौर से शुगर और हृदय रोगों तेजी से बढ़ रहे हैं.

Budget 2023 Income Tax : जानिए ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम, किसमें ज्यादा फायदा?

आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासियों के विकास के लिए बड़ा बजट दिया है. एकलव्य विद्यालयों में तीन साल में शिक्षकों की भर्ती की जानी है. पशुपालन, मत्स्यपालन के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. अगले तीन साल तक एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी. धरती को बचाने के लिए ये योजना जरूरी है. युवाओं के लिए पीएम स्किल योजना बहुत ही लाभदायक है. तीन सालों में 47 लाख छात्रों को वजीफा मिलेगा. महिला सम्मान विकास पत्र जारी किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों की बैंकों में बचत योजना की लिमिट को बढ़ाया गया है. ग्रीन ग्रोथ पर आधारित ये बजट है, जिसमें पर्यावरण को बचाने का सफल प्रयास किया गया है. कार्बन उत्सर्जन ज़ीरो तक पहुंचाने का लक्ष्य है. रेल बजट 2 लाख 40 हजार का दिया गया है. वहीं,कमलनाथ ने केंद्र सरकार के बजट को सिर्फ घोषणाओं वाला बताया है.

CM शिवराज ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक

भोपाल। केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद भोपाल में सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कल आए आम बजट को लेकर संयुक्त प्रेस वार्ता की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट से हरेक वर्ग को लाभ होगा. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है. यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है. ये बजट देश के सभी वर्गों को सक्षम बनाने में सक्षम है. सीएम शिवराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया है.

अमृत काल का पहला बजट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वो अमृत काल का पहला बजट है. ये बजट गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित शोषित, माताओं बहनों और मध्य वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने वाला है. बजट ने समाज के हर वर्ग को छुआ है. देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है. ये ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाला बजट है. विकास और सृजन को बढ़ाना. व्यापक आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने वाला बजट है. ये बजट सप्तऋषि बजट है. ये सिर्फ अगले साल का बजट नहीं, बल्कि अगले 50 सालों का दूरदर्शी वाला बजट है. जिनकी आय 7 लाख तक की है, उन्हें टैक्स में छूट दी गई है. मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिया श्रीअन्न योजना शुरू की गई है. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.

एमपी में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खोलेंगे : सीएम शिवराज सिंह से जब पूछा गया कि एक तरफ आप मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदो, कुटकी आदि की ब्रांडिंग और मार्केंटिंग करने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप इस अनाज की एमएसपी को लेकर कोई फैसला करेंगे तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि हम अनाज को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनाएंगे. बता दें कि मोटे अनाज की डिमांड बढी है. उसकी वजह है कि ये अनाज शरीर को फायदा पहुंचाता है. लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव के चलते लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. खासतौर से शुगर और हृदय रोगों तेजी से बढ़ रहे हैं.

Budget 2023 Income Tax : जानिए ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम, किसमें ज्यादा फायदा?

आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासियों के विकास के लिए बड़ा बजट दिया है. एकलव्य विद्यालयों में तीन साल में शिक्षकों की भर्ती की जानी है. पशुपालन, मत्स्यपालन के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. अगले तीन साल तक एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी. धरती को बचाने के लिए ये योजना जरूरी है. युवाओं के लिए पीएम स्किल योजना बहुत ही लाभदायक है. तीन सालों में 47 लाख छात्रों को वजीफा मिलेगा. महिला सम्मान विकास पत्र जारी किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों की बैंकों में बचत योजना की लिमिट को बढ़ाया गया है. ग्रीन ग्रोथ पर आधारित ये बजट है, जिसमें पर्यावरण को बचाने का सफल प्रयास किया गया है. कार्बन उत्सर्जन ज़ीरो तक पहुंचाने का लक्ष्य है. रेल बजट 2 लाख 40 हजार का दिया गया है. वहीं,कमलनाथ ने केंद्र सरकार के बजट को सिर्फ घोषणाओं वाला बताया है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.