ETV Bharat / state

यूपी, हरियाणा के बाद MP में लव जिहाद पर बनेगा सख्त कानून, CM शिवराज का ऐलान

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:02 PM IST

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होने देंगे. जो ऐसी हरकत करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा. जिहाद के लिए कानूनी व्यवस्था भी बनाई जाएगी.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है. कानून व्यवस्था को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में शिवराज सिंह ने ये घोषणा की है. इसके अलावा बैठक में कई और जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का ऐलान कर चुके हैं.

  • अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा।

    इस मामले को लेकर मेरी सरकार सजग है।

    यह पूर्ण रूप से अवैध व गैरकानूनी है। इसके खिलाफ कानून भी बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/qDuUkWy3KS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरोत्तम मिश्रा का बयान

इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शादी के लिए प्रेम करना और फिर धर्म परिवर्तन करना जिसे लव जिहाद भी कहते हैं, इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कानून बनाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद और शादी के लिए जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा.ये पूरी तरह से गैर कानूनी है.इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गैंगरेप को लेकर टास्क फोर्स

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गैंगरेप की बढ़ती घटना को लेकर टास्क फोर्स बनाया है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अपराधी तत्वों, विशेष रूप से लड़कियों के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसको लेकर नियमित रूप से फॉलोअप किया जाएगा. जिन्हें अपराधियों को पहले सजा हो चुकी है, गैंगरेप में उनकी स्थिति क्या है उसको लेकर अलग से डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं.

क्यों चर्चा में आया मुद्दा

हरियाणा के फरीदाबाद में 26 अक्टूबर को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रही बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की ये वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने छात्रा को गोली मार दी.कथित तौर पर आरोपी निकिता तोमर पर धर्म परिवर्तन और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. परिजनों का आरोप था कि नूह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई तौसीफ निकिता पर धर्म बदलकर शादी के लिए दबाव बना रहा था. 2018 में अपहरण के बाद गिरफ्तारी का बदला लेना चाहता था. इसी के चलते उसे फिर से अगवा करने की कोशिश की और इसी दौरान नाकाम रहने पर उसे गोली मार दी.

नहीं चलेगा अवैध खनन और फर्जी चिटफंड

अवैध रेत खनन पर भी सीएम ने कर्रवाई के दिए निर्देश हैं. प्रदेश में रेत के अवैध रूप से खनन व परिवहन सख्ती से रोका जाए.इसी के साथ जो लाइसेंसधारी ठेकेदार हैं, उन्हें पूरा संरक्षण दिया जाए.
इसके अलावा फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिससे कोई जनता को ठग ना सके.इस संबंध में केवल इन कंपनियों के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

गृहमंत्रालय की बैठक में और भी अहम निर्देश दिए गए

  • विदेशी पटाखों पर मध्यप्रदेश में बेन रहेगा, चाइना के पटाखे बेचने पर दो साल की सजा का प्रावधान
  • देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखों पर भी रहेगा बेन
  • शिवराज बोले- कुम्हारों से दिए खरीदें, वोकल से लोकल स्वदेशी अपनाएं.
  • दीपावली पर चाइना का समान न लेने की अपील.
  • मासूम बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप मामलों को लेकर बनाई टास्क फोर्स, सजा का क्या स्टेटस जानने के लिए डीजीपी को दिए निर्देश.
  • अवैध रेत खनन पर कर्रवाई के निर्देश.
  • चिटफंड कंपनी के मालिकों को तलाश कर गरीब के पैसे खाने वालो पर कार्रवाई करने के निर्देश.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है. कानून व्यवस्था को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में शिवराज सिंह ने ये घोषणा की है. इसके अलावा बैठक में कई और जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का ऐलान कर चुके हैं.

  • अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा।

    इस मामले को लेकर मेरी सरकार सजग है।

    यह पूर्ण रूप से अवैध व गैरकानूनी है। इसके खिलाफ कानून भी बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/qDuUkWy3KS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरोत्तम मिश्रा का बयान

इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शादी के लिए प्रेम करना और फिर धर्म परिवर्तन करना जिसे लव जिहाद भी कहते हैं, इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कानून बनाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद और शादी के लिए जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा.ये पूरी तरह से गैर कानूनी है.इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गैंगरेप को लेकर टास्क फोर्स

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गैंगरेप की बढ़ती घटना को लेकर टास्क फोर्स बनाया है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अपराधी तत्वों, विशेष रूप से लड़कियों के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसको लेकर नियमित रूप से फॉलोअप किया जाएगा. जिन्हें अपराधियों को पहले सजा हो चुकी है, गैंगरेप में उनकी स्थिति क्या है उसको लेकर अलग से डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं.

क्यों चर्चा में आया मुद्दा

हरियाणा के फरीदाबाद में 26 अक्टूबर को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रही बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की ये वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने छात्रा को गोली मार दी.कथित तौर पर आरोपी निकिता तोमर पर धर्म परिवर्तन और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. परिजनों का आरोप था कि नूह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई तौसीफ निकिता पर धर्म बदलकर शादी के लिए दबाव बना रहा था. 2018 में अपहरण के बाद गिरफ्तारी का बदला लेना चाहता था. इसी के चलते उसे फिर से अगवा करने की कोशिश की और इसी दौरान नाकाम रहने पर उसे गोली मार दी.

नहीं चलेगा अवैध खनन और फर्जी चिटफंड

अवैध रेत खनन पर भी सीएम ने कर्रवाई के दिए निर्देश हैं. प्रदेश में रेत के अवैध रूप से खनन व परिवहन सख्ती से रोका जाए.इसी के साथ जो लाइसेंसधारी ठेकेदार हैं, उन्हें पूरा संरक्षण दिया जाए.
इसके अलावा फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिससे कोई जनता को ठग ना सके.इस संबंध में केवल इन कंपनियों के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

गृहमंत्रालय की बैठक में और भी अहम निर्देश दिए गए

  • विदेशी पटाखों पर मध्यप्रदेश में बेन रहेगा, चाइना के पटाखे बेचने पर दो साल की सजा का प्रावधान
  • देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखों पर भी रहेगा बेन
  • शिवराज बोले- कुम्हारों से दिए खरीदें, वोकल से लोकल स्वदेशी अपनाएं.
  • दीपावली पर चाइना का समान न लेने की अपील.
  • मासूम बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप मामलों को लेकर बनाई टास्क फोर्स, सजा का क्या स्टेटस जानने के लिए डीजीपी को दिए निर्देश.
  • अवैध रेत खनन पर कर्रवाई के निर्देश.
  • चिटफंड कंपनी के मालिकों को तलाश कर गरीब के पैसे खाने वालो पर कार्रवाई करने के निर्देश.
Last Updated : Nov 4, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.