ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन - CM Shivraj Singh discusses with industrialists

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई बड़े इन उद्योगपतियों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उद्योगों से ऑक्सीजन कैसे मिले, इस पर बातचीत की.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई बड़े इन उद्योगपतियों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उद्योगों से ऑक्सीजन कैसे मिले, इस पर चर्चा की. इसके साथ ही उत्पादन को लेकर बातचीत की. इस दौरान FICCI ने नए कोविड केयर सेंटर बनाने का आश्वासन दिया.

बुदनी में बन रहा कोविड केयर सेंटर

अपोलो अस्पताल के अभिलाष पिल्लई ने सरकार को आश्वश्त किया है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की समाप्ति के ऑपरेशन में पूरा सहयोग करेगा. अपोलो अस्पताल ने अभी राधा स्वामी सत्संग न्यास कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए अपनी टीम भेजी है, तो वही FICCI के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि हम कम उपस्थिति के बाद भी पूरी क्षमता के साथ उद्योगों का संचालन करेगा. ट्राइडेंट, बुदनी में बन रहे कोविड केयर सेंटर में सहयोग प्रदान कर रहा है.

Chief Minister discussed with industrialists
मुख्यमंत्री की उद्योगपतियों से चर्चा

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय

इन्होंने ने दिया मदद का आश्वासन

ज्योत्सना सूरी, ललित ग्रुप्स ने खजुराहों में अपने होटल्स का उपयोग सरकार के सहयोग के लिए प्रदान किया. उपयोगिता के मुताबिक होटल का प्रयोग किया जा सकता है.
P&g इंडिया के चेयरमैन मधुसूदन गोपालन ने प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद देने की बात कही है. वहीं सिद्धार्थ जैन ने बताया आईनॉक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज, प्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई में पूरा सहयोग प्रदान करेगा.

इन लोग हुए मीटिंग में शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल होने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट में उदय शंकर, अध्यक्ष ficci, फार्मा कंपनियों से पंकज पटेल, zydus cadila के चेयरमैन आलोक राय, चेयरमैन, मेडिका ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल से, सिद्धार्थ जैन, एमडी, आईनॉक्स ग्रुप्स ऑफ कंपनीज, अभिलाष पिल्लई, अपोलो हॉस्पिटल इंदौर
मधुसूदन गोपालन, चेयरमैन, p&g इंडिया, मोहित आनंद, एमडी, KELLOGG INDIA PVT LTD शामिल थे.

भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई बड़े इन उद्योगपतियों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उद्योगों से ऑक्सीजन कैसे मिले, इस पर चर्चा की. इसके साथ ही उत्पादन को लेकर बातचीत की. इस दौरान FICCI ने नए कोविड केयर सेंटर बनाने का आश्वासन दिया.

बुदनी में बन रहा कोविड केयर सेंटर

अपोलो अस्पताल के अभिलाष पिल्लई ने सरकार को आश्वश्त किया है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की समाप्ति के ऑपरेशन में पूरा सहयोग करेगा. अपोलो अस्पताल ने अभी राधा स्वामी सत्संग न्यास कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए अपनी टीम भेजी है, तो वही FICCI के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि हम कम उपस्थिति के बाद भी पूरी क्षमता के साथ उद्योगों का संचालन करेगा. ट्राइडेंट, बुदनी में बन रहे कोविड केयर सेंटर में सहयोग प्रदान कर रहा है.

Chief Minister discussed with industrialists
मुख्यमंत्री की उद्योगपतियों से चर्चा

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय

इन्होंने ने दिया मदद का आश्वासन

ज्योत्सना सूरी, ललित ग्रुप्स ने खजुराहों में अपने होटल्स का उपयोग सरकार के सहयोग के लिए प्रदान किया. उपयोगिता के मुताबिक होटल का प्रयोग किया जा सकता है.
P&g इंडिया के चेयरमैन मधुसूदन गोपालन ने प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद देने की बात कही है. वहीं सिद्धार्थ जैन ने बताया आईनॉक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज, प्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई में पूरा सहयोग प्रदान करेगा.

इन लोग हुए मीटिंग में शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल होने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट में उदय शंकर, अध्यक्ष ficci, फार्मा कंपनियों से पंकज पटेल, zydus cadila के चेयरमैन आलोक राय, चेयरमैन, मेडिका ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल से, सिद्धार्थ जैन, एमडी, आईनॉक्स ग्रुप्स ऑफ कंपनीज, अभिलाष पिल्लई, अपोलो हॉस्पिटल इंदौर
मधुसूदन गोपालन, चेयरमैन, p&g इंडिया, मोहित आनंद, एमडी, KELLOGG INDIA PVT LTD शामिल थे.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.