भोपाल। ग्वालियर-चंबल में बीजेपी के सदस्यता अभियान को कांग्रेस फर्जी बता रही है. जिस सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस अपना अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही वह हम पर उंगली उठा रही है. कांग्रेस में जो तलवे चाटता है वह वफादार माना जाता है और सच कहता है उसे धोखेबाज और गद्दार कहा जाता है.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पहले कांग्रेस यह पता करें कि सोनिया गांधी को हटाने के लिए किसने पत्र लिखा और कोन उन्हें हटाने का समर्थन कर रहा है और कौन विरोध. कांग्रेस में बोलने वाले को कुचल दिया जाता है और तलवे चाटने वाले वफादार बन जाते हैं. कांग्रेस के अंदर एमपी से लेकर दिल्ली तक अंदर ही अंदर एक ही पोल है. प्रदेश कांग्रेस में भी एक अधिकार के हालात है. यहां तो मुख्यमंत्री कमलनाथ बनेंगे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बनेंगे अध्यक्ष भी कमलनाथ बनेंगे, उनके बेटे नकुलनाथ युवाओं का नेतृत्व करेंगे और बाकी कांग्रेस अनाथ रहेगी.
नीति आयोग में बन रही आत्मनिर्भर एमपी की योजना
आत्मनिर्भर एमपी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने पर नीति आयोग के साथ बैठक होगी. मंत्री समूह की सिफारिशों की रिपोर्ट मिली है नीति आयोग के साथ चर्चा होगी और योजना का ड्राफ्ट फाइनल होगा. ताकि जल्द से जल्द मध्य प्रदेश को हर दिशा में और आगे ले जाया जा सके.