ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया वर्चुअल लोकार्पण, पंचायतों के सरपंचों से भी की बात - bhopal news

सीएम शिवराज सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गईं संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंह के माध्यम से पंचायतों के सरपंचों से बात की.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 12:44 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 106 करोड़ 4 लाख रुपए कि लागत से बनाई गई, 1584 संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया. सीएम ने इसी कार्यक्रम में कुछ जिलों के पंचायत प्रधानों से ग्रामों से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने भोपाल की बैरसिया जनपद पंचायत के इजगिरी गांव के सरपंच प्रेम दयाल मीणा से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनसे गांव में बने सामुदायिक भवन, मनरेगा मजदूरी, प्रवासी मजदूरों और पक्के घरों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

जिस पर सरपंच प्रेम दयाल ने सीएम का धन्यवाद किया और उन्हें बताया कि उनकी पंचायत में सीएम ने चहुमुखी विकास किया है. पक्के रोड हैं, नल जल योजना है, 2011 के सर्वे के आधार पर सभी को पक्के घर मिल गए हैं और बाकी बचे हुए लोगों को आगे सर्वे के आधार पर मिलेंगे, इस दौरान सरपंच के साथ बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार की उपलब्धता के उद्देश्य से ये निर्माण कार्य कोरोना आपदा के दौरान प्रारंभ किए गए थे. कुल 106 करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से बनाई गई, इन 1584 सर्व-सुविधा युक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख की लागत से 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख की लागत से 262 सामुदायिक भवन और 27 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर शामिल हैं.

ये सभी संरचनाएं प्रदेश के विधानसभा उप निर्वाचन से अलग 33 जिलों की हैं. जिन जिलों में उपचुनाव हैं, वहां के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं. सीएम शिवराज ने लोकार्पण के दौरान कुछ जिलों में पंचायत प्रधानों से चर्चा की. वर्चुअल कार्यक्रम में जिलों के विभागीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 106 करोड़ 4 लाख रुपए कि लागत से बनाई गई, 1584 संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया. सीएम ने इसी कार्यक्रम में कुछ जिलों के पंचायत प्रधानों से ग्रामों से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने भोपाल की बैरसिया जनपद पंचायत के इजगिरी गांव के सरपंच प्रेम दयाल मीणा से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनसे गांव में बने सामुदायिक भवन, मनरेगा मजदूरी, प्रवासी मजदूरों और पक्के घरों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

जिस पर सरपंच प्रेम दयाल ने सीएम का धन्यवाद किया और उन्हें बताया कि उनकी पंचायत में सीएम ने चहुमुखी विकास किया है. पक्के रोड हैं, नल जल योजना है, 2011 के सर्वे के आधार पर सभी को पक्के घर मिल गए हैं और बाकी बचे हुए लोगों को आगे सर्वे के आधार पर मिलेंगे, इस दौरान सरपंच के साथ बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार की उपलब्धता के उद्देश्य से ये निर्माण कार्य कोरोना आपदा के दौरान प्रारंभ किए गए थे. कुल 106 करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से बनाई गई, इन 1584 सर्व-सुविधा युक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख की लागत से 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख की लागत से 262 सामुदायिक भवन और 27 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर शामिल हैं.

ये सभी संरचनाएं प्रदेश के विधानसभा उप निर्वाचन से अलग 33 जिलों की हैं. जिन जिलों में उपचुनाव हैं, वहां के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं. सीएम शिवराज ने लोकार्पण के दौरान कुछ जिलों में पंचायत प्रधानों से चर्चा की. वर्चुअल कार्यक्रम में जिलों के विभागीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 11, 2020, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.