भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजनीति के अपराधीकरण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति का अपराधीकरण कर रही है. सीएम शिवराज ने कहा कि हम राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे. इसलिए जैसे ही इंदौर के टिकट का संज्ञान में आया कि किसी आदतन अपराधी के परिवार को टिकट मिला है, मैंने प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री से बात करने के बाद तत्काल उस टिकट को विदड्रा किया.
भाजपा में अपराधियों का कोई स्थान नहीं : सीएम ने कहा कि आगे भी अगर ऐसी कोई बात संज्ञान में आएगी तो भारतीय जनता पार्टी किसी आदतन कुख्यात अपराधी को जनप्रतिनिधि के पद पर प्रतिष्ठित नहीं करेगी. हम तुरंत एक्शन लेंगे. सार्वजनिक जीवन में जनता से चुने हुए प्रतिनिधि लोक सेवा, जन कल्याण और विकास के लिए होते हैं. वहां अपराधियों को कोई स्थान नहीं है. कुख्यात आदतन अपराधी जो लगातार गड़बड़ करते हैं, जिनके खिलाफ ऐसे बड़े केसे हैं, उसे भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी. और अगर कहीं बना होगा तो उसे भी वापस ले लेगी.
कांग्रेस ने किया पलटवार : मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुबह-सुबह झूठ ना बोलें. यह बीजेपी और प्रदेश के लिए अच्छा होगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी के जो निकाय चुनाव की सूची जारी हुई है, उनमें गैंगस्टर की पत्नी, भोपाल के सबसे बड़े जुआरी की पत्नी और सट्टा किंग जैसे आरोपी हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा बनाए गए ऐसे उम्मीदवारों की फाइलें बीजेपी को कांग्रेस ने लाकर दी हैं. (CM Shivraj statement) (Ticket withdraw if Criminal got BJP ticket)