ETV Bharat / state

मक्का खरीदी में गड़बड़ी को लेकर CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - एमपी की बड़ी खबरें

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मक्का खरीदी में हो रही अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश में धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन कार्यों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की हैं. इस बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसानों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होना चाहिए.

shivraj
CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:22 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा मक्का की खरीदी में हो रही अनियमितताओं को लेकर एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन कार्यों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.

सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में की जा रही खरीददारी पर विशेष निगाह रखी जाए, और प्रदेश का कोई भी किसान किसी भी हाल में परेशान नहीं होना चाहिए, मंडियों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सीएम शिवराज सिंह ने खाद्य, सहकारिता और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद से संबंधित कार्य व्यवस्थित रुप से संपन्न हो. आवश्यक अमले को दायित्व देकर इन कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से किया जाए, और प्रदेश के किसानों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए.

इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई के मुताबिक प्रदेश में पिछले साल की तुलना में पंजीयन संख्या में इस साल काफी वृद्धि हुई है.

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा मक्का की खरीदी में हो रही अनियमितताओं को लेकर एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन कार्यों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.

सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में की जा रही खरीददारी पर विशेष निगाह रखी जाए, और प्रदेश का कोई भी किसान किसी भी हाल में परेशान नहीं होना चाहिए, मंडियों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सीएम शिवराज सिंह ने खाद्य, सहकारिता और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद से संबंधित कार्य व्यवस्थित रुप से संपन्न हो. आवश्यक अमले को दायित्व देकर इन कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से किया जाए, और प्रदेश के किसानों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए.

इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई के मुताबिक प्रदेश में पिछले साल की तुलना में पंजीयन संख्या में इस साल काफी वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.