भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में सीएम शिवराज केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में शिवराज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय रेल मंत्री, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात करेंगे.
-
मध्यप्रदेश में नये मुख्यमंत्री की आहट,
— MP Congress (@INCMP) September 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—शपथ ग्रहण समारोह अगले सप्ताह संभव।
">मध्यप्रदेश में नये मुख्यमंत्री की आहट,
— MP Congress (@INCMP) September 21, 2021
—शपथ ग्रहण समारोह अगले सप्ताह संभव।मध्यप्रदेश में नये मुख्यमंत्री की आहट,
— MP Congress (@INCMP) September 21, 2021
—शपथ ग्रहण समारोह अगले सप्ताह संभव।
सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे पर सियासी गलियारों में उठापटक शुरू हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि यह मध्य प्रदेश में सीएम परिवर्तन की सुगबुगाहट है, इसलिए शिवराज सिंह को बार-बार दिल्ली तलब किया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस बार-बार ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में सीएम बदला जाएगा.
अब एमपी की बारी! आखिर सीएम शिवराज के सामने ही शाह ने क्यों की इस नेता की तारीफ
इधर जबलपुर दौरे पर आए केन्द्रीय़ गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज के सामने पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राकेश सिंह की तारीफ की थी. इसके बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया था कि ये शाह की शिवराज के प्रति नाराजगी दर्शाता है.