भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में ओएनजीएल (ONGL) द्वारा अन्वेषण (Exploration Permit) की अनुमति के लिये आवेदन दिया है. जिसके लिये राज्य शासन का खनिज विभाग पूरी कार्रवाई कर चुका है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस काम के लिये 5 परमिट जारी किये जाने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से किया है. केन्द्रीय मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर शिवराज सिंह ने राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तकें 'उम्मीद और मध्यप्रदेश विकास के प्रतिबद्ध प्रयास' की प्रतियां केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को भेंट की.