ETV Bharat / state

'शिवराज कोरोना से लड़ाई को दे रहे है राजनीतिक रंग, संकट के समय सब एक'

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटना सिर्फ भाजपा की जवाबदारी नहीं है, पूरा देश एकजुट है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ भाजपा के संगठन से ही बातचीत कर रहे हैं. उनको सभी विपक्षी नेताओं से सर्वदलीय चर्चा करनी चाहिए.

MP Congress accused Corona of doing politics by CM Shivraj
सीएम शिवराज पर एमपी कांग्रेस ने कोरोना पर राजनीति करने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:55 PM IST

भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटना सिर्फ भाजपा की जवाबदारी नहीं है पूरा देश एकजुट है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ भाजपा के संगठन से ही बातचीत कर रहे हैं. उनको सभी विपक्षी नेताओं से सर्वदलीय चर्चा करनी चाहिए.

सीएम शिवराज पर एमपी कांग्रेस ने कोरोना पर राजनीति करने का लगाया आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में पूरा देश एकजुट है. सभी दलों के कार्यकर्ता व देश का हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है. साथ ही सलूजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर यही विश्वास दिलाया है की, इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं. कांग्रेस पूरी तरह से साथ है और ऐसा ही विश्वास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर दिलाया है. लेकिन बढ़े ही शर्म की बात है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना महामारी का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं. आज उन्होंने अपनी पार्टी के संगठन के नेताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से चर्चा कर सरकारी प्रयासों की जानकारी दी. अच्छा होता वो आज सबसे पहले सर्वदलीय चर्चा करते और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं ,सभी सांसदों , विधायकों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते और इस महामारी के दौर में उनसे सलाह व सुझाव लेते. लेकिन उन्होंने सिर्फ भाजपा के नेताओं से ही चर्चा कर इस महामारी का भी राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. जबकि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओ से चर्चा कर उनसे सुझाव मांगे हैं.

सलूजा ने कहा कि, यह बड़ा शर्मनाक है कि इस चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहे हैं कि पिछली सरकार ने इस संकट से मुकाबले के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जबकि सच्चाई पूरे प्रदेशवासी जानते हैं कि कोरोना को भूल भाजपा की केन्द्र सरकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में लगी थी और जब कांग्रेस सरकार ने कोरोना को लेकर विधानसभा का सत्र स्थगित किया, तो भाजपा नेता कोरोना को डरोना बताने में लगे थे. साथ ही उनका कहना है कि, कोरोना की महामारी में किसने विधायक दल की बैठक आयोजित की, किसने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया , किसने विधानसभा का सत्र बुलाया , यह सच्चाई सभी को पता है. आज के हालात का कौन ज़िम्मेदार है , यह भी सभी को पता है. उन्होने कहा कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत इस चर्चा में कह रहे हैं कि, आज भाजपा की सरकार ना होती तो हालत कितने भयावह होते, जबकि सच्चाई यह है कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार में हालत भयावह है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार होती तो जो आज हालत भयावह नहीं होती.

भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटना सिर्फ भाजपा की जवाबदारी नहीं है पूरा देश एकजुट है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ भाजपा के संगठन से ही बातचीत कर रहे हैं. उनको सभी विपक्षी नेताओं से सर्वदलीय चर्चा करनी चाहिए.

सीएम शिवराज पर एमपी कांग्रेस ने कोरोना पर राजनीति करने का लगाया आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में पूरा देश एकजुट है. सभी दलों के कार्यकर्ता व देश का हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है. साथ ही सलूजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर यही विश्वास दिलाया है की, इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं. कांग्रेस पूरी तरह से साथ है और ऐसा ही विश्वास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर दिलाया है. लेकिन बढ़े ही शर्म की बात है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना महामारी का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं. आज उन्होंने अपनी पार्टी के संगठन के नेताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से चर्चा कर सरकारी प्रयासों की जानकारी दी. अच्छा होता वो आज सबसे पहले सर्वदलीय चर्चा करते और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं ,सभी सांसदों , विधायकों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते और इस महामारी के दौर में उनसे सलाह व सुझाव लेते. लेकिन उन्होंने सिर्फ भाजपा के नेताओं से ही चर्चा कर इस महामारी का भी राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. जबकि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओ से चर्चा कर उनसे सुझाव मांगे हैं.

सलूजा ने कहा कि, यह बड़ा शर्मनाक है कि इस चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहे हैं कि पिछली सरकार ने इस संकट से मुकाबले के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जबकि सच्चाई पूरे प्रदेशवासी जानते हैं कि कोरोना को भूल भाजपा की केन्द्र सरकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में लगी थी और जब कांग्रेस सरकार ने कोरोना को लेकर विधानसभा का सत्र स्थगित किया, तो भाजपा नेता कोरोना को डरोना बताने में लगे थे. साथ ही उनका कहना है कि, कोरोना की महामारी में किसने विधायक दल की बैठक आयोजित की, किसने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया , किसने विधानसभा का सत्र बुलाया , यह सच्चाई सभी को पता है. आज के हालात का कौन ज़िम्मेदार है , यह भी सभी को पता है. उन्होने कहा कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत इस चर्चा में कह रहे हैं कि, आज भाजपा की सरकार ना होती तो हालत कितने भयावह होते, जबकि सच्चाई यह है कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार में हालत भयावह है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार होती तो जो आज हालत भयावह नहीं होती.

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.