भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटना सिर्फ भाजपा की जवाबदारी नहीं है पूरा देश एकजुट है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ भाजपा के संगठन से ही बातचीत कर रहे हैं. उनको सभी विपक्षी नेताओं से सर्वदलीय चर्चा करनी चाहिए.
सलूजा ने कहा कि, यह बड़ा शर्मनाक है कि इस चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहे हैं कि पिछली सरकार ने इस संकट से मुकाबले के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जबकि सच्चाई पूरे प्रदेशवासी जानते हैं कि कोरोना को भूल भाजपा की केन्द्र सरकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में लगी थी और जब कांग्रेस सरकार ने कोरोना को लेकर विधानसभा का सत्र स्थगित किया, तो भाजपा नेता कोरोना को डरोना बताने में लगे थे. साथ ही उनका कहना है कि, कोरोना की महामारी में किसने विधायक दल की बैठक आयोजित की, किसने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया , किसने विधानसभा का सत्र बुलाया , यह सच्चाई सभी को पता है. आज के हालात का कौन ज़िम्मेदार है , यह भी सभी को पता है. उन्होने कहा कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत इस चर्चा में कह रहे हैं कि, आज भाजपा की सरकार ना होती तो हालत कितने भयावह होते, जबकि सच्चाई यह है कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार में हालत भयावह है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार होती तो जो आज हालत भयावह नहीं होती.