भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. बैठक में सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधि को मास्क लगाने के निर्देश दिए है. साथ ही स्लोगन दिया गया 'मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी भी पोस्ट करें' और होली पर भी विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए.
23 मार्च को कोरोना के खिलाफ अभियान चलाने के लिए 11 बजे और शाम 7 बजे साइरन बजेगा. लोगों से अपील की गई वे संकल्प लें कि मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. साथ ही रोको टोको अभियान चलाया जाएगा. धर्म गुरुओं का सहयोग लिया जाएगा. विधायक सांसद नागरिकों को मास्क के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही सामाजिक संगठनों सक्रिय हों एनएसएस और एनसीसी के वालेंटियर्स को इस कमान में लगाया जाएगा.
होली चल समारोह पर रोक, लॉकडाउन का विकल्प तलाश रही शिवराज सरकार
होली पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
होली को लेकर विशेष अभियान कोरोना के बढ़ते केसेस से सरकार की चिंता बढ़ रही है. त्योहारों को देखते हुए होली के त्यौहार में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मेरी होली मेरा घर. मध्यप्रदेश में जिम्मेदार महकमें को ढील दे दी गई . कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो बंदिशे लगाई गई थीं, वे सब खत्म कर दी गई. नतीजा रहा कि कोरोना बेकाबू हो गया. हर दिन जो कोरोना के केसेस आ रहे हैं, उनकी संख्या 1300 से पार है. ऐसे में अब सरकार को लग रहा है कि सख्ती के साथ सामाजिक जागरुकता लाने के लिए जनता से ही अपील करनी होगी.
सीएम ने लिखा 'मेरी होली मेरा घर'
वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मेरी होली मेरे घर' इस बार सभी नागरिक घर पर ही होली का त्योहार मनाएं. मध्यप्रदेश में कोविड 19 की रफ्तार को थामना बहुत ज़रूरी है. हमारी कोशिश रहेगी कि लॉकडाउन न लगाना पड़े. आज मंत्रालय में वीसी द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों के साथ बैठक की.