ETV Bharat / state

खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के केन्द्र के फैसले पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी

खरीफ की फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि इससे किसानों को फायदा होगा.

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 8:53 PM IST

CM Shivraj expressed happiness over the decision of the Center to increase the MSP of Kharif crops
खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के केन्द्र के फैसले पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी

भोपाल। खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी किसान हितैषी है और किसानों के हित में एक के बाद एक कई फैसले किए हैं.

किसानों को मिलेगा फायदा

सीएम शिवराज ने कहा कि समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी कई फसलों में 62% तक है. खरीफ की फसल में धान के अलावा दलहन और तिलहन भी शामिल है. अभी हमें दलहन का आयात करना पड़ता है. लेकिन अरहर, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, कपास और धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा और उनके पसीने की सही कीमत मिलेगी. सीएम ने कहा कि इससे फसलों के विविधीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.

केन्द्र ने बढ़ाया खरीफ फसलों का MSP

बता दें कि सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं.धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने जून-सितंबर अवधि में मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है.

कैबिनेट ने दी खरीफ की फसलों पर MSP की मंजूरी

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दी जानकारी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इससे किसानों को खरीफ मौसम में फसल की बुवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. एमएसपी की घोषणा और दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ खरीफ मौसम की बुवाई भी आगे बढ़ती है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर से एमएसपी के बारे में आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'एमएसपी (फसलों पर) जारी है, इसे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा.'

किस फसल पर कितना बढ़ा MSP

फसल MSP (2020-21)MSP (2021-22)
धान (सामान्य) 1868 1940
धान (ग्रेड ए)1888 1960
ज्वार (हाइब्रिड) 2620 2738
ज्वार (मलडंडी) 2640 2758
बाजरा 2150 2250
रागी 3295 3377
मक्का 1850 1870
तुअर (अरहर) 6000 6300
मूंग 7196 7275
उड़द 6000 6300
मूंगफली 5275 5550
सूरजमुखी के बीज 5885 6015
सोयाबीन (पीली) 3880 3950
तिल 6855 7307
नाइजरसीड 6695 6930
कपास (मध्यम रेशा) 5515 5726
कपास (लंबा रेशा) 5825 6025
  • भाव रुपए प्रति क्विंटल

भोपाल। खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी किसान हितैषी है और किसानों के हित में एक के बाद एक कई फैसले किए हैं.

किसानों को मिलेगा फायदा

सीएम शिवराज ने कहा कि समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी कई फसलों में 62% तक है. खरीफ की फसल में धान के अलावा दलहन और तिलहन भी शामिल है. अभी हमें दलहन का आयात करना पड़ता है. लेकिन अरहर, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, कपास और धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा और उनके पसीने की सही कीमत मिलेगी. सीएम ने कहा कि इससे फसलों के विविधीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.

केन्द्र ने बढ़ाया खरीफ फसलों का MSP

बता दें कि सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं.धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने जून-सितंबर अवधि में मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है.

कैबिनेट ने दी खरीफ की फसलों पर MSP की मंजूरी

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दी जानकारी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इससे किसानों को खरीफ मौसम में फसल की बुवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. एमएसपी की घोषणा और दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ खरीफ मौसम की बुवाई भी आगे बढ़ती है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर से एमएसपी के बारे में आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'एमएसपी (फसलों पर) जारी है, इसे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा.'

किस फसल पर कितना बढ़ा MSP

फसल MSP (2020-21)MSP (2021-22)
धान (सामान्य) 1868 1940
धान (ग्रेड ए)1888 1960
ज्वार (हाइब्रिड) 2620 2738
ज्वार (मलडंडी) 2640 2758
बाजरा 2150 2250
रागी 3295 3377
मक्का 1850 1870
तुअर (अरहर) 6000 6300
मूंग 7196 7275
उड़द 6000 6300
मूंगफली 5275 5550
सूरजमुखी के बीज 5885 6015
सोयाबीन (पीली) 3880 3950
तिल 6855 7307
नाइजरसीड 6695 6930
कपास (मध्यम रेशा) 5515 5726
कपास (लंबा रेशा) 5825 6025
  • भाव रुपए प्रति क्विंटल
Last Updated : Jun 9, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.