ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने हितग्राहियों के खाते में डाली पीएम आवास योजना की राशि, शुरु होगा मकानों का निर्माण - शिवराज ने हितग्राहियों के खातों में डाले पैसे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात करते हुए सिंगल क्लिक के माध्यम से 82 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि हितग्राहियों के खाते में डाली है.

bhopal news
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:54 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके खातों में आज ट्रांसफर कर दी. इस राशि में से 60 फ़ीसदी केंद्र सरकार और 40 फ़ीसदी राज्य सरकार ने दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं.

मंत्रालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ग्रीन और ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खाते में डाली गई है. ताकि यहां के हितग्राही अपने आवास का शुरु कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम आवास एक महत्वपूर्ण योजना है. जिससे प्रदेश के कई परिवार अब तक इस योजना का लाभ ले चुके हैं.

पीएम आवास के हितग्राहियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने में पूरा प्रशासन जुटा है. जल्द ही यह संकट प्रदेश से और देश से दूर होगा. लेकिन तब तक हमें कोरोना के प्रति पूरी सावधानी से चलने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि बार-बार सभी लोग आपस में मिले-जुले नहीं, दिन में बार बार हाथ धोएं. क्योंकि कोरोना से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. सीएम ने कहा कि कोरोना से सावधान रहना है, डरना नहीं है. पूरी सावधानी से अपने काम धंधे चालू करें. ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके खातों में आज ट्रांसफर कर दी. इस राशि में से 60 फ़ीसदी केंद्र सरकार और 40 फ़ीसदी राज्य सरकार ने दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं.

मंत्रालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ग्रीन और ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खाते में डाली गई है. ताकि यहां के हितग्राही अपने आवास का शुरु कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम आवास एक महत्वपूर्ण योजना है. जिससे प्रदेश के कई परिवार अब तक इस योजना का लाभ ले चुके हैं.

पीएम आवास के हितग्राहियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने में पूरा प्रशासन जुटा है. जल्द ही यह संकट प्रदेश से और देश से दूर होगा. लेकिन तब तक हमें कोरोना के प्रति पूरी सावधानी से चलने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि बार-बार सभी लोग आपस में मिले-जुले नहीं, दिन में बार बार हाथ धोएं. क्योंकि कोरोना से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. सीएम ने कहा कि कोरोना से सावधान रहना है, डरना नहीं है. पूरी सावधानी से अपने काम धंधे चालू करें. ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.