भोपाल। राजधानी के वीआईपी रोड पर शनिवार को एक हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होते हुए अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसी दौरान दूसरी तरफ से सीएम शिवराज का काफिला गुजर रहा था, उन्हें जैसे ही वाहन दुर्घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत पायलट वाहन से घायल युवकों को देखने पहुंचे और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.
सीएम शिवराज का काफिला डाइवर्ट: आज एक तरफ जहां भगवान परशुराम की जयंती है तो वहीं दूसरी ओर ईद का त्योहार भी पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे हैं. इस बीच सीएम शिवराज भी लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में एक सड़क हादसे का शिकार हुए कार सवारों की सीएम शिवराज मदद करने के लिए रूक गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सड़क हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम: प्रदेश के मुखिया शिवराज जैसे ही अपने आवास से कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए निकले कि उनके काफिले को अचानक डाइवर्ट किया गया. दरअसल सीएम शिवराज जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां ईद की नमाज अदा कर आ रहे लोगों की कार अचानक बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकरा गई और इसकी वजह से कार पलट गई, इस कारण सीएम के काफिले के रूट को डाइवर्ट करना पड़ा. इसकी जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और पायलट वाहन में बैठकर वे घायलों का हालचाल जानने घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का खुद से बात कर हालचाल जाना और अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराने को कहा.