ETV Bharat / state

ऑल वेदर प्रूफ बनेगा बीना रिफाइनरी का हॉस्पिटल, CM ने की समीक्षा - बीना ओमान रिफाइनरी

बीना-ओमान रिफाइनरी में निर्माणाधीन एक हजार बेड वाले अस्पताल की समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण की व्यवस्थाएं ऑल वेदर प्रूफ होनी चाहिए.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 6:58 AM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना ओमान रिफाइनरी में एक हजार बिस्तर के निर्माणाधीन हॉस्पिटल की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अस्पताल निर्माण की व्यवस्थाएं ऑल वेदर प्रूफ होनी चाहिए, जो आंधी, तूफान और बरसात से भी प्रभावित न हों. जरूरत पड़ने पर अस्पताल के बिस्तरों की संख्या एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार तक की जाए. साथ ही विद्युत आपूर्ति, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए.

बिजली के बैकअप के लिए रिफाइनरी से सपोर्ट
बैठक में अधिकारियों ने बताया गया कि अस्पताल की विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति के बैकअप के रूप में रिफाइनरी की विद्युत व्यवस्था को सपोर्ट सिस्टम बनाया गया है. रिफाइनरी के बेतवा जलस्रोत से ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. कनेक्टिविटी के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.


रिफाइनरी में ऑक्सीजन का एक प्लांट शुरू, सीएम करेंगे निरीक्षण


चिकित्सालय में भोजन, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ टाईअप किया गया है. साफ-सफाई के लिए निजी एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रचलित है. प्लांट से ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा हॉस्पिटल तक जाएगी. पाइप लाइन निर्माण की कार्रवाई भी जारी हो गई है. बीना ओमान रिफाइनरी प्लांट में 90 टन क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं. एक प्लांट का ट्रायल रन विगत 20 अप्रैल से किया जा रहा है, जबकि दूसरे का ट्रायल रन शुरू हो गया है.

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना ओमान रिफाइनरी में एक हजार बिस्तर के निर्माणाधीन हॉस्पिटल की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अस्पताल निर्माण की व्यवस्थाएं ऑल वेदर प्रूफ होनी चाहिए, जो आंधी, तूफान और बरसात से भी प्रभावित न हों. जरूरत पड़ने पर अस्पताल के बिस्तरों की संख्या एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार तक की जाए. साथ ही विद्युत आपूर्ति, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए.

बिजली के बैकअप के लिए रिफाइनरी से सपोर्ट
बैठक में अधिकारियों ने बताया गया कि अस्पताल की विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति के बैकअप के रूप में रिफाइनरी की विद्युत व्यवस्था को सपोर्ट सिस्टम बनाया गया है. रिफाइनरी के बेतवा जलस्रोत से ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. कनेक्टिविटी के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.


रिफाइनरी में ऑक्सीजन का एक प्लांट शुरू, सीएम करेंगे निरीक्षण


चिकित्सालय में भोजन, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ टाईअप किया गया है. साफ-सफाई के लिए निजी एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रचलित है. प्लांट से ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा हॉस्पिटल तक जाएगी. पाइप लाइन निर्माण की कार्रवाई भी जारी हो गई है. बीना ओमान रिफाइनरी प्लांट में 90 टन क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं. एक प्लांट का ट्रायल रन विगत 20 अप्रैल से किया जा रहा है, जबकि दूसरे का ट्रायल रन शुरू हो गया है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.