भोपाल। मध्यप्रदेश में गरीब महिलाओं, युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू करने जा रही है. नगरोदय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत बैंक की गारंटी और अनुदान राज्य सरकार देगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मदों में 3300 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की. इसमें प्रदेश के 315 निकायों में 1 लाख 60 हजार हितग्राहियों को 1602 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई.
पूरे प्रदेश को बनाएंगे स्वच्छ प्रदेश
राजधानी के मोतीलाल नेहरू ग्राउंड में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पांच सालों में नगरों के विकास के लिए 70 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. नगरों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रदेश में सीवेज, ड्रेनेज की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री शहरी नल-जल योजना का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है, इसके तहत सभी घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगा.
'आजादी अमृत महोत्सव' में 'शिव' पाठ, पढ़ाया गया 'क्रांति' का गलत इतिहास
आगामी चार सालों में प्रदेश में कोई भी गरीब बेघर नहीं हेागा. सभी गरीब के पास अपना घर होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 60 हजार हितग्राहियों के खाते में 1602 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. 15 वें वित्त आयोग की 810 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के लिए 500 करोड़ की राशि के कामों का शिलान्यास किया. नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए 100 करोड़ की राशि दी गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निकायों के आगामी पांच सालों के रोडमैप का विमोचन किया.
अवैध काॅलोनियों को किया जाएगा वैध
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी अवैध काॅलोनियों को वैध किया जाएगा. अभी तक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ऐसे अवैध काॅलोनिया बन गई, लेकिन अब यदि अवैध काॅलोनियां बनी तो इसके जिम्मेदार नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने करीबी के जन्मदिन,शादी की सालगिरह के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाएं.