ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल गठन के सवाल को टाल गए सीएम मोहन यादव, शिवराज को नड्डा ने दिल्ली बुलाया - शिवराज को नड्डा ने दिल्ली बुलाया

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने भी इस सवाल को टाल दिया. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें दिल्ली बुलाया. आज ही दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात होगी. Nadda called Shivraj to Delhi

CM Mohan Yadav avoided question of cabinet formation
मंत्रिमंडल गठन के सवाल को टाल गए सीएम मोहन यादव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 2:45 PM IST

मंत्रिमंडल गठन के सवाल को टाल गए सीएम मोहन यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बात को टाल दिया. उन्होंने अपने दिल्ली दौरे की वजह कुछ और बताई. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे दिल्ली गए थे लेकिन विकास कार्यों की बात करने. उन्होंने कहा कि यह बात भी सही है कि जब मुख्यमंत्री बनते हैं, उप मुख्यमंत्री बनते हैं तो मंत्रिमंडल का गठन भी होता है. इसमें हमारे जो सिस्टम हैं, विचार विमर्श का प्लेटफार्म, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के साथ ही वरिष्ठ लोगों से चर्चा होगी.

दोनों दलों में पीढ़ी परिवर्तन : सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में में हम निश्चित रूप से समृद्ध विधायक दल हैं. इनमें से अच्छे लोगों का चयन करेंगे. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नए विधायकों को शुभकामनाएं. पीढ़ी परिवर्तन हुआ है. मोहन यादव सीएम हैं तो उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष हैं. पीढ़ी परिवर्तन दोनों पक्षों में है. इसे सकारात्मक ढंग से लेना चाहिए. मुझे 17 सालों के राज में आत्मसंतोष और गर्व भी है. स्वाभाविक तौर से राज्य के नागरिक के नाते इच्छा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो.

ALSO READ:

शिवराज आज जाएंगे दिल्ली : शिवराज ने कहा कि मोहन यादव, राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा को मैं शुभकामनाएं देता हूं. भाजपा एक मिशन है, जहां पार्टी कहेगी वहां काम करेंगे. पर्यावरण महिला मेरा प्रिय विषय है. बाल कल्याण का काम करता रहूंगा. भाई का रिश्ता विश्वास का है. मामा का प्रेम का है. शिवराज ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. आज ही नड्डा से मुलाकात करने पर जाएंगे. वहीं लाडली बहना को लेकर कहा शिवराज ने कहा कि मेरा रिश्ता मामा का है, भाई का है. जब लाड़ली बहना मुझसे मिलती हैं तो वे भावुक हो जाती हैं. Nadda called Shivraj to Delhi

मंत्रिमंडल गठन के सवाल को टाल गए सीएम मोहन यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बात को टाल दिया. उन्होंने अपने दिल्ली दौरे की वजह कुछ और बताई. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे दिल्ली गए थे लेकिन विकास कार्यों की बात करने. उन्होंने कहा कि यह बात भी सही है कि जब मुख्यमंत्री बनते हैं, उप मुख्यमंत्री बनते हैं तो मंत्रिमंडल का गठन भी होता है. इसमें हमारे जो सिस्टम हैं, विचार विमर्श का प्लेटफार्म, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के साथ ही वरिष्ठ लोगों से चर्चा होगी.

दोनों दलों में पीढ़ी परिवर्तन : सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में में हम निश्चित रूप से समृद्ध विधायक दल हैं. इनमें से अच्छे लोगों का चयन करेंगे. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नए विधायकों को शुभकामनाएं. पीढ़ी परिवर्तन हुआ है. मोहन यादव सीएम हैं तो उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष हैं. पीढ़ी परिवर्तन दोनों पक्षों में है. इसे सकारात्मक ढंग से लेना चाहिए. मुझे 17 सालों के राज में आत्मसंतोष और गर्व भी है. स्वाभाविक तौर से राज्य के नागरिक के नाते इच्छा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो.

ALSO READ:

शिवराज आज जाएंगे दिल्ली : शिवराज ने कहा कि मोहन यादव, राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा को मैं शुभकामनाएं देता हूं. भाजपा एक मिशन है, जहां पार्टी कहेगी वहां काम करेंगे. पर्यावरण महिला मेरा प्रिय विषय है. बाल कल्याण का काम करता रहूंगा. भाई का रिश्ता विश्वास का है. मामा का प्रेम का है. शिवराज ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. आज ही नड्डा से मुलाकात करने पर जाएंगे. वहीं लाडली बहना को लेकर कहा शिवराज ने कहा कि मेरा रिश्ता मामा का है, भाई का है. जब लाड़ली बहना मुझसे मिलती हैं तो वे भावुक हो जाती हैं. Nadda called Shivraj to Delhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.