भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि भोपाल बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहीं उनकी घबराहट साफ दिखाई दे रही है. बीजेपी डरी हुई है, तभी साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने साध्वी के रूप में ऐसे प्रत्याशी को उतारा है, जो समाज को बांटने का संदेश दे रहे हैं. समाज में तनाव पैदा करने का बीजेपी का यह नया प्रयास है, जो प्रजातंत्र के लिए खतरे से कम नहीं है. हालांकि पूरा देश साध्वी प्रज्ञा को अच्छी तरह से जानता है.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी अपने पिछले पांच सालों के कामों का हिसाब-किताब नहीं देना चाहती, इसलिए उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे विश्व के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन पर चुनाव के वक्त हर दिन आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले दर्ज हो रहे हैं. बता दें कि सीएम कमलनाथ हर महीने की एक तारीख को होने वाले वंदे मातरम में शामिल हुए. आज सीएम कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बने एक साल पूरा हो गया है.