भोपाल। पार्टी में गुटबाजी से बचने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नया फरमान जारी किया है. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान वह अपने इलाके को छोड़कर कहीं नहीं जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं को किसी कारणवश जाना भी पड़ता है, तो वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमति जरूर लें, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
टिकटों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस में गुटबाजी और भितरघात की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक आदेश जारी किया है कि लोकसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सभी अधिकारी, कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में ही पार्टी के लिए काम करेंगे. वह अपने क्षेत्र से बाहर काम नहीं करेंगे. अगर उन्हें किसी वजह से कहीं जाना भी पड़े, तो पीसीसी से अनुमति लेनी होगी नहीं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि पत्र जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि जो जिस क्षेत्र में काम कर रहा है, जहां उसका जनाधार है, वह अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए काम करें.