भोपाल। सीएम कमलनाथ आज झाबुआ के दौरे पर रहेंगे. उनके साथ नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी शामिल होंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश के शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की योजना 'मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी)' का शुभारंभ करेंगे. इस मिशन के तहत मलिन बस्तियों में रहने वाले आवासहीन शहरियों के लिए 5 लाख आवास बनाए जाएंगे.
मिशन का उद्देश्य प्रदेश के सभी शहरों में गरीबों को आवासीय भूमि का पट्टा और पक्का आवास उपलब्ध कराना है. मिशन में आवास स्वामित्व के लिए किराया आधारित आवास निर्माण और जन निजी भागीदारी (पीपीपी) से निर्माण कार्य होगा. कच्चे या आधे पक्के मकानों को पूरी तरह से पक्का बनाने के लिए वित्त पोषण और मलिन बस्तियों का एकीकृत विकास किया जाएगा.
पट्टा वितरण
मिशन में 15 सितम्बर से प्रारंभिक सूची का प्रकाशन, परीक्षण और दावे-आपत्तियों का निराकरण कर 30 अक्टूबर तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. आने वाले 5 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक पट्टों का वितरण किया जाएगा.
इतना दिया जाएगा अनुदान
मिशन में प्रति आवास एक से डेढ़ लाख रुपए लागत तक की भूमि का नि:शुल्क स्वामित्व और आवास निर्माण के लिए अन्य योजनाओं में कन्वर्जेंस से प्रति आवास 2 लाख 50 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा.
मलिन बस्तियों के हितग्राहियों को 3 लाख रुपए प्रति आवास और अन्य हितग्राहियों को डेढ़ लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा. भूमि एवं अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए प्रति आवास एक लाख 75 हजार से 2 लाख 25 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- वे घंटा बजाएं, हम उनका ढोल बजाएंगे