भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि राजनीति में कभी गिरावट नहीं आनी चाहिए, इसकी रक्षा हमें करनी चाहिए. उनका कहना है कि राजनीति में गिरावट आने के क्या मायने होते हैं. राजनीति में चल रही खरीद फरोख्त को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह सही नहीं है, यह नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि जब राजनीति में गिरावट आती है, तो सब सोचते है कि यह बिकाऊ है यह दब जाते हैं, लेकिन सबको कहना चाहिए की मध्यप्रदेश में जो राजनीतिक व्यक्ति है वे बिकाऊ नहीं है. ये सिद्धांतों और सेवा की राजनीति करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को माफिया मुक्त करने की भी बात कही.
बता दें कि भोपाल में यादव समाज का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया. कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ, कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव, सचिन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहे. यादव समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनके लिए राजधानी में जमीन आवंटित कर यादव समाज का धर्मशाला बनाई जाए. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुरा के पास जमीन आवंटित कर दी गई है, जहां समाज का धर्मशाला बनाई जाए और छात्रावास बनाई जाए.