भोपाल। सीएम कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के बयान पर पलटवार किया है. राकेश सिंह ने कहा था कि हनुमान चालीसा के नाम पर बहुसंख्यक लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. राकेश सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि वो उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, राकेश सिंह का मुंह पहले चलता है दिमाग बाद में.
दरअसल सीएम कमलनाथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो हनुमान चालीसा के जरिए बहुसंख्यक लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं. लेकिन प्रदेश की जनता उनके भ्रम में नहीं आने वाली है. इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम सब धर्म प्रेमी हैं लेकिन पता नहीं भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है. मंदिर जाते हैं, धार्मिक आस्था के प्रति कुछ कहते हैं, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है. क्या उन्होंने ही एजेंसी ले रखी है हिंदू धर्म की क्योंकि वह राजनीतिक उपयोग करना चाहते हैं धर्म का. हम राजनीति और धर्म को आपस में नहीं जोड़ते.
महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि आज, सीएम कमलनाथ ने युवाओं से की ये अपील
आपको बता दें कि सीएम कमलनाथ मिंटो हॉल में राम शंकर मेहता के नेतृत्व में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं. कमलनाथ हनुमान जी के प्रति आस्था रखते हैं और उनकी आस्था जगजाहिर है. छिंदवाड़ा के जाम सामली में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी सीएम कमलनाथ ने ही कराई थी.