भोपाल | आचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम ने विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम कमलनाथ ने विभागों की समीक्षा की और विभाग संबंधित मंत्री, अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उच्च शिक्षा और कौशल विकास गुणवत्तापूर्ण हो इस बात पर जोर दिया. साथ ही शिक्षित और प्रशिक्षित हर वर्ग को रोजगार के सुनिश्चित अवसर मिले इस पर भी जोर दिया.
बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड गठित करने पर विचार किया जा रहा है. जिसे प्रदेशभर में जल्द लागू किया जा सकता है. साथ ही सीएम ने कौशल विकास के क्षेत्र में भी हमें उन फैकल्टी पर विशेष ध्यान देना है जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिले.
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि हमें शिक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में संख्या बल पर ध्यान देने की बजाय इस पर निरंतर आकलन करना है. जानकारी रखनी है कि कितने युवाओं को रोजगार मिला है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता के लिए स्वयं की आर्थिक स्रोत विकसित करें. कारपोरेट और सोशल रिसोर्स का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने की दिशा में लक्ष्य आधारित कर रणनीति बनाकर उस पर अमल के लिए उद्योगों से संपर्क किया जाए.