भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दिनों छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल को लेकर काफी चर्चा में रहे. जिसको लेकर विपक्षी पार्टी ने उन पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उनकी आलोचना भी की. वहीं सीएम ने आलोचानाओं पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस योजना का मजाक बनाने वालों का मैं बैंड बजाउंगा.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब तबके के लोगों को इस योजना के जरिए रोजगार देने में सहायता कर रही है. जिससे वह कम पैसों में अपना व्यापार शुरू करके परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं. वहीं इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने मेरा काफी मजाक उड़ाया. लेकिन मेरा लक्ष्य कम पढ़ें बेरोजगार लोगों को रोजगार देकर इस कला को जीवित रखना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा बैंड पूरे प्रदेश की शान बने. उन्होंने कहा कि मैं इस योजना में ज्यादा समय इसलिए दे रहा हूं, कि कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया है और मैं तो अभी दूसरों का भी बैंड बजाऊंगा. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बात कही. साथ ही ट्रेनिंग लेने के बाद कम रूपए में अपना व्यापार चला सकते हैं. वहीं सेरेमोनियल बैंड पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए सिर्फ आठवीं पास लोगों की जरूरत होती है, और बहुत से कार्यक्रम में इनकी जरूरत होती है.