भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मंत्रालय के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई.
बता दें, देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को हर साल सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे 'समरसता दिवस' या 'राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस' के नाम से भी जाना जाता है. सद्भावना का मतलब है एक-दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना.