भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले एक से डेढ़ साल में मध्यप्रदेश से कुपोषण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और आंगनबाड़ी जल्द ही राज्य में बच्चों के पोषण, शिक्षा और सांस्कृतिक केंद्र बनेंगी. सीएम ने मंगलवार की शाम भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में ठेले को धक्का देकर खिलौने और अन्य अध्ययन सामग्री एकत्र करने का अभियान शुरू किया. सीएम शिवराज ने भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अन्य अधिकारियों के साथ लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र में भ्रमण किया. उन्होंने 10 मिनी ट्रक खिलौने, खेल, टीवी सेट, कूलर, वाटर-कैंपर एकत्र किए.
एकत्रित सामान आंगनबाडी केन्द्रों में वितरित करेंगे : सीएम ने कहा कि लोगों ने इस कदम का इतनी उदारता से समर्थन किया है कि आंगनबाडी केंद्रों के लिए जनता ने जो सामान दिया है, उसे इकट्ठा करते हुए मेरे हाथ दर्द करने लगे. एकत्रित सामग्री को भोपाल जिले के 1800 आंगनबाडी केन्द्रों में वितरित किया जायेगा. इस अभियान को अभिनेता अक्षय कुमार, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास सहित मशहूर हस्तियों ने भी समर्थन दिया है.
-
बच्चे स्वस्थ होंगे तो आपको आत्मसंतुष्टि होगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम डेढ़ साल के अंदर कुपोषण का नामोनिशान मिटा देंगे।#MamaKiAaganwadi यह जन अभियान बन जाए। pic.twitter.com/UYxPhk8rGk
">बच्चे स्वस्थ होंगे तो आपको आत्मसंतुष्टि होगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022
हम डेढ़ साल के अंदर कुपोषण का नामोनिशान मिटा देंगे।#MamaKiAaganwadi यह जन अभियान बन जाए। pic.twitter.com/UYxPhk8rGkबच्चे स्वस्थ होंगे तो आपको आत्मसंतुष्टि होगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022
हम डेढ़ साल के अंदर कुपोषण का नामोनिशान मिटा देंगे।#MamaKiAaganwadi यह जन अभियान बन जाए। pic.twitter.com/UYxPhk8rGk
लोगों ने दो करोड़ रुपए दान भी किए : इस अवसर पर लोगों ने आंगनबाड़ियों के विकास के लिए भी करीब दो करोड़ रुपये का दान दिया. वहीं, अक्षय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि वह एक करोड़ रुपये दान करेंगे और राज्य में 50 आंगनबाड़ियों को गोद लेंगे. सीएम चौहान ने कहा कि भोपाल से शुरू हुआ यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने माता-पिता की स्मृति में अपने जन्मदिन, वर्षगांठ पर आंगनबाडी केंद्रों पर जाएं और वहां के बच्चों को भोजन, मिठाई, दूध और अन्य चीजें परोसें. उन्होंने कहा कि अगर बच्चे अपने प्रयासों से स्वस्थ होंगे तो लोग संतुष्ट महसूस करेंगे।