भोपाल। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को सशक्त गांव बनाने की बात कही. साथ ही पंचायत राज दिवस के उद्देश्य को पूरा करने की भी बात कही है. शिवराज सिंह ने मुस्मिल समाज को रमजान की मुबारकबाद भी दी.
-
यदि देश के गांवों को खतरा हुआ तो भारत के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा-महात्मा गांधी
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सशक्त भारत के लिए हमारे गांव सशक्त हों, तभी ग्राम उत्थान का महान लक्ष्य प्राप्त होगा। हम सभी अपने गांवों के आर्थिक,सामाजिक विकास में योगदान दें, तो #NationalPanchayatiRajDay का उद्देश्य पूरा होगा।
">यदि देश के गांवों को खतरा हुआ तो भारत के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा-महात्मा गांधी
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020
सशक्त भारत के लिए हमारे गांव सशक्त हों, तभी ग्राम उत्थान का महान लक्ष्य प्राप्त होगा। हम सभी अपने गांवों के आर्थिक,सामाजिक विकास में योगदान दें, तो #NationalPanchayatiRajDay का उद्देश्य पूरा होगा।यदि देश के गांवों को खतरा हुआ तो भारत के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा-महात्मा गांधी
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020
सशक्त भारत के लिए हमारे गांव सशक्त हों, तभी ग्राम उत्थान का महान लक्ष्य प्राप्त होगा। हम सभी अपने गांवों के आर्थिक,सामाजिक विकास में योगदान दें, तो #NationalPanchayatiRajDay का उद्देश्य पूरा होगा।
सीएम ने लिखा- यदि देश के गांवों को खतरा हुआ तो भारत के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा, सशक्त भारत के लिए गांवों का सशक्त होना जरूरी है, तभी ग्राम उत्थान का महान लक्ष्य प्राप्त होगा. हम सभी अपने गांवों के आर्थिक, सामाजिक विकास में योगदान दें तो राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का उद्देश्य पूरा होगा.
-
आप सबको #RamadanMubarak हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।
अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।
">आप सबको #RamadanMubarak हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020
आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।
अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।आप सबको #RamadanMubarak हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020
आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।
अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।
अगले ट्वीट में सीएम ने रमजान की बधाई देते हुए लिखा- आप सभी को रमजान मुबारकबाद हो, आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज और प्रार्थना करेंगे. अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे. यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी.