ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज, अधिकारियों से कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, स्थानीय युवाओं से कराएं बिलिंग का काम - मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती

मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

cm angry over undeclared power cut
अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:04 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली आपूर्ति, रख-रखाव ट्रिपिंग को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा है कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कर्मचारी इसको लेकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियां क्वालिटी दें और पूरी वसूली करें, बिजली चोरी की घटनाओं की निगरानी हो. सीएम ने यभी कहा कि बिजली बिल की बिलिंग का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए.

सीएम हाउस तक पहुंची बिजली कटौती की शिकायत

प्रदेश के कई जिलों में बिजली कटौती की शिकायतें मिल रहीं थी. लोगों के असंतोष की खबर सीएम हाउस तक पहुंच गई. जिसके बाद मंत्रालय में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है, बिजली कंपनियां क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें. बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए. इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी.

स्थानीय युवा करें बिजली बिल की वसूली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए. शुरूआत में कुछ जिलों में मंडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए. यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है. अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है.

CM की बड़ी घोषणा: 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं-12वीं के स्कूल, सब ठीक रहा तो 15 अगस्त से छोटी classes भी लगेंगी

बैठक में सीएम ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ती की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए. ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे. ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है.

जनता को जागरूक करना आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं. जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली आपूर्ति, रख-रखाव ट्रिपिंग को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा है कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कर्मचारी इसको लेकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियां क्वालिटी दें और पूरी वसूली करें, बिजली चोरी की घटनाओं की निगरानी हो. सीएम ने यभी कहा कि बिजली बिल की बिलिंग का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए.

सीएम हाउस तक पहुंची बिजली कटौती की शिकायत

प्रदेश के कई जिलों में बिजली कटौती की शिकायतें मिल रहीं थी. लोगों के असंतोष की खबर सीएम हाउस तक पहुंच गई. जिसके बाद मंत्रालय में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है, बिजली कंपनियां क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें. बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए. इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी.

स्थानीय युवा करें बिजली बिल की वसूली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए. शुरूआत में कुछ जिलों में मंडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए. यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है. अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है.

CM की बड़ी घोषणा: 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं-12वीं के स्कूल, सब ठीक रहा तो 15 अगस्त से छोटी classes भी लगेंगी

बैठक में सीएम ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ती की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए. ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे. ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है.

जनता को जागरूक करना आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं. जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए.

Last Updated : Jul 14, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.