हैदराबाद। रेलवे (Railway) में सरकारी नौकरी (Govt Job) का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (Chittaranjan Locomotive Works) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है.
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) के कुल 492 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) clw.indianrailways.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गई है.
सीएलडब्ल्यू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को पहले apprenticeshipindia.org में रजिस्टर्ड होना चाहिए और सभी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाने चाहिए.
क्या होगी योग्यता
अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए वही उम्मीदवारों योग्य होंगे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10 वीं कक्षा में पास किया हो. आयु संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Sarkari Naukri 2021: असम राइफल्स में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
कैसे होगा सेलेक्शन
बता दें कि इस चयन में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा नहीं होगी. अप्रेंटिस की नियुक्ति पोर्टल में उपलब्ध कराए गए दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची के आधार पर ही की जाएगी. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर, 2021
- पदों की संख्या- 492
- आयु सीमा- 15 साल से 24 वर्ष
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.