भोपाल। वित्तीय संकट में फंसे यस बैंक के ग्राहक घबराए हुए हैं. यस बैंक की शाखा और एटीएम पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. एटीएम खाली हो चुके हैं. पैसा नहीं होने से लोगों में आक्रोश को देखते हुए बैंक की शाखाओं पर पुलिस तैनात है. दरअसल आरबीआई ने गुरुवार से 3 अप्रैल तक बैंक से 50 हजार से ज्यादा निकासी पर रोक लगा दी है. जिसके चलते राजधानी के यस बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई हैं.
ग्राहकों का कहना है कि यस बैंक में लाखों रुपया जमा है कई ग्राहक ऐसे हैं. जिनके पूरे परिवार का अकाउंट यस बैंक में है. साथ ही उनके 20 लाख से ज्यादा रुपए यस बैंक में जमा है. महीने का खर्च एक लाख से ज्यादा है. ऐसे में 50 हजार में क्या होगा. इसमें कई ग्राहक ऐसे हैं जो बिजनेस करते हैं उन ग्राहकों के लिए यह चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.
यस बैंक के बाहर लंबी लाइन में लगे ग्राहक बैंक से पैसा निकालने पहुंचे हैं. सभी के हाथों में चेक है ग्राहकों को डर है कि कहीं उनका पैसा डूब ना जाए, कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो शुक्रवार को भी यस बैंक के बाहर लाइन में लगे थे. वे ग्राहक आज फिर लाइन में लगे हुए हैं. एमपी नगर जोन 2 में स्थित यस बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई है. सभी को पैसा डूबने का डर है.