भोपाल। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Prime Minister Jawaharlal Nehru) के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बाल कांग्रेस का आयोजन किया. इस दौरान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर देश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया और कहा कि वह लोग इतिहास मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों को यह पता ही नहीं था कि उन्हें क्यों बुलाया गया, कई बच्चों ने कहा वह तो सिर्फ ऐसे ही घूमने आए है. दरअसल यह कार्यक्रम बच्चों के लिए रखा गया था, लेकिन बच्चों को इस बारे में जानकारी ही नहीं थी कि उन्हें बुलाया क्यों गया है.
कार्यक्रम से अनजान रहे बच्चे
कांग्रेस ने यह कार्यक्रम खास तौर पर बच्चों के लिए आयोजित किया था. लेकिन कार्यक्रम से बच्चे दूर दिखें. इस कार्यक्रम में बच्चों को बुलाया तो गया, लेकिन कुछ ज्यादा गतिविधियां नहीं हुई. कई बच्चों को तो यह पता ही नहीं था कि वे कार्यक्रम में आए ही क्यों है.
इंदौर के लक्ष्य गुप्ता को इस बाल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया थे. जिनकी उम्र 17 साल है. उन्होंने भले इसके मायने बताए, लेकिन कई बच्चे ऐसे थे जिन्हें पता ही नहीं कि उन्हें इस बाल कांग्रेस में क्यों बुलाया है. वह तो कहते रहे कि उन्हें तो सिर्फ यूं ही घूमने बुलाया है.
बीजेपी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं
इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी नौटंकी कर चुकी है. यह भ्रम फैलाने की राजनीति है. जिस तरह से बीजेपी सरकार इतिहास को लेकर दुष्प्रचारित कर रही है, वह गलत है. सही इतिहास के बारे में इन बच्चों को अब जन-जन तक पहुंचाना है.
कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का सहारा लेकर गलत इतिहास को प्रचारित कर रही है. यह वह लोग कर रहे हैं जिनका देश के आजादी के इतिहास में कोई योगदान ही नहीं रहा है.
Modi in Bhopal: SPG के हवाले सिक्योरिटी, 5 लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM