भोपाल। बाल आयोग ने एमपी के सीबीएसई स्कूलों को कलेक्टर गाइडलान का पालन नहीं करने पर पत्र लिख कर जवाब मांगा है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान का कहना है कि लगातार आ रही शिकायतों के बावजूद भी सीबीएसई स्कूल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
सीबीएसई स्कूल एनसीईआरटी किताबों को छोड़कर स्कूल के अंदर पब्लिकेशन बुक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे लेकर बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने सीबीएसई स्कूल को पत्र लिख कर जवाब मांगा है. बृजेश चौहान ने बताया कि आयोग के निरीक्षण के दौरान ये देखने को मिल रहा है कि एनसीईआरटी की किताबों को प्राथमिकता के साथ ना चला कर निजी प्रकाशकों की किताबों को बंटवाया जा रहा है. जिसके बदले में स्कूल को मोटा कमीशन मिलता है.
बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि ढाई सौ से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा शिकायत सीबीएसई स्कूल से ही मिल रही है. स्कूलों में सीबीएसई गाइडलाइन का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा. जिसको लेकर कई बार नोटिस भी दे चुके हैं. उसके बावजूद भी शिकायत लगातार आ रही है.