ETV Bharat / state

सीएम ने सिंगल क्लिक से 10285 हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की राशि - मुख्यमंत्री हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगल क्लिक पर जन कल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि हितग्राहियों को उनके खाते में ट्रांसफर की.

SHIVRAJ SINGH
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 11:01 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगल क्लिक पर जन कल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि हितग्राहियों को उनके खाते में ट्रांसफर की. योजना के अंतर्गत 10285 हितग्राहियों को 224 करोड़ से भी ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई.

हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर

सीएम ने हितग्राहियों से भी की चर्चा

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी के संबल हितग्राही यशोदा बेन से बात की. वहिनी शासन की योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया. इसके अलावा कोरोना संकट के समय राशन मिलने की व्यवस्थाओं के बारे में भी शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से चर्चा की.

परेशान भाई-बहनों के लिए संबल योजना

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे भाई-बहन जो परेशान हैं, उनको संबल देने के लिए प्रदेश सरकार ने यह संबल योजना बनाई है. सीएम ने कहा की असमय पति की मौत से बहनों के सामने दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया. एक तो अपनो के जाने का दुख और दूसरा जीवन यापन करने का संकट ऐसे लोगों की मदद के लिए हमारी सरकार ने संबल योजना शुरू की है. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक गरीब का है. यह सरकार गरीबों की सरकार है.

बच्चों को जन्म देने के पहले ही शुरू हो जाती है संबल योजना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना का लाभ केवल गरीबों की मौत होने पर ही नहीं मिलता बल्कि संबल योजना बच्चों के जन्म से पहले ही शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को बच्चों को जन्म देने के पहले ही इसका लाभ मिलने लगता है. उसके बाद बच्चों की पढ़ाई में भी यह योजना लाभ देती है. सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों को हक देने की यह योजना है. अगर सुविधा मिल जाए तो गरीबों के बच्चे भी चमत्कार कर देते हैं. इसीलिए सरकार ने श्रमोदय विद्यालय की शुरुआत की है. मजदूर के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए उपलब्ध कराई गई है.

मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी की कार्यक्रम में शिरकत मुख्यमंत्री जनकल्याण अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी शिरकत की. इस दौरान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद करने का काम किया था. जो पात्र थे, उन्हें भी अपात्र कर दिया था.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार संवेदनशील सरकार है और गरीबों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगल क्लिक पर जन कल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि हितग्राहियों को उनके खाते में ट्रांसफर की. योजना के अंतर्गत 10285 हितग्राहियों को 224 करोड़ से भी ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई.

हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर

सीएम ने हितग्राहियों से भी की चर्चा

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी के संबल हितग्राही यशोदा बेन से बात की. वहिनी शासन की योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया. इसके अलावा कोरोना संकट के समय राशन मिलने की व्यवस्थाओं के बारे में भी शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से चर्चा की.

परेशान भाई-बहनों के लिए संबल योजना

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे भाई-बहन जो परेशान हैं, उनको संबल देने के लिए प्रदेश सरकार ने यह संबल योजना बनाई है. सीएम ने कहा की असमय पति की मौत से बहनों के सामने दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया. एक तो अपनो के जाने का दुख और दूसरा जीवन यापन करने का संकट ऐसे लोगों की मदद के लिए हमारी सरकार ने संबल योजना शुरू की है. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक गरीब का है. यह सरकार गरीबों की सरकार है.

बच्चों को जन्म देने के पहले ही शुरू हो जाती है संबल योजना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना का लाभ केवल गरीबों की मौत होने पर ही नहीं मिलता बल्कि संबल योजना बच्चों के जन्म से पहले ही शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को बच्चों को जन्म देने के पहले ही इसका लाभ मिलने लगता है. उसके बाद बच्चों की पढ़ाई में भी यह योजना लाभ देती है. सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों को हक देने की यह योजना है. अगर सुविधा मिल जाए तो गरीबों के बच्चे भी चमत्कार कर देते हैं. इसीलिए सरकार ने श्रमोदय विद्यालय की शुरुआत की है. मजदूर के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए उपलब्ध कराई गई है.

मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी की कार्यक्रम में शिरकत मुख्यमंत्री जनकल्याण अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी शिरकत की. इस दौरान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद करने का काम किया था. जो पात्र थे, उन्हें भी अपात्र कर दिया था.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार संवेदनशील सरकार है और गरीबों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.