भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है. इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. नए एयरपोर्ट (Airport) का निर्माण हो या एयरपोर्ट का विस्तार राज्य शासन की ओर से सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल एयर कनेक्टिविटी (Bhopal Air Connectivity) की दृष्टि से पिछड़ा है. यहां विमान सेवाएं बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही सिंगरोली देश का पावर हब है. रीवा और सतना क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी वृद्धि के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक है.
दुबई के लिए एयर इंडिया और ग्वालियर से इंडिगो ने विमान सेवा की शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर से दुबई की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर की विमान सेवा का बुधवार से वर्चुअली शुभारंभ किया. इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया हफ्ते में एक दिन बुधवार को विमान सेवा उपलब्ध कराएगा. ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए इंडिगो की विमान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी.
प्रधानमंत्री मोदी की 'उड़ान योजना' ने देश की प्रगति को दी ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश, उद्योग, व्यापार, पर्यटन और कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इंदौर और भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) की आवश्यकता है. साथ ही जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना भी आवश्यक है. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना ने देश की प्रगति को नई उड़ान और ऊंचाई दी है.
MP में टेक्सटाइल क्षेत्र में बहुत संभावनाएं, प्रदेश को बनाएंगे टेक्सटाइल हब: सीएम शिवराज सिंह चौहान
53 दिनों में मध्य प्रदेश को मिलीं 58 विमान सेवाएं
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि पिछले 53 दिनों में मध्य प्रदेश को 58 विमान सेवाएं उपलब्ध कराई. परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रति सप्ताह एयर क्राफ्ट मूवमेंट 424 से बढ़कर 738 हो गया है. इंदौर से पांच और ग्वालियर से चार नए शहरों के लिए विमान सेवा आरंभ की गई हैं. ग्वालियर में 500 करोड़ रूपए की लागत से नया भव्य हवाई अड्डा राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर स्थापित किया जाएगा. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन को 250 करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्वरूप दिया जाएगा.
एमपी में Solar Energy पर निर्भरता बढ़ाने की तैयारी, 5,250 करोड़ रूपए का निवेश करेंगी कंपनियां
प्रत्येक बुधवार को इंदौर से दुबई और दुबई से इंदौर के लिए उड़ेगी फ्लाईट
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि इंदौर से आरंभ होने वाली एयर इंडिया की दुबई विमान सेवा प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे दुबई पहुंचेगी. बुधवार को ही दुबई से दोपहर 4 बजे इंदौर के लिए यह विमान सेवा रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी.