भोपाल। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के लिए खास तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस समारोह में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की कवायद चल रही थी, उस समय मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवसेना से कांग्रेस के तालमेल को लेकर अहम भूमिका निभाई थी. खबर है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना के साथ जाने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं थीं, लेकिन कमलनाथ और अहमद पटेल सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को मनाया, जिसके बाद शिवसेना के साथ बेमेल गठबंधन हो पाया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया है. इन सबके बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने जरूर बीती रात को दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी और केजरीवाल को भी उद्धव ठाकरे ने न्योता भेजा था, लेकिन ममता बनर्जी और केजरीवाल शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
बताया जा रहा है कि मुंबई के शिवाजी पार्क में 'शनिवार वाड़ा' के तर्ज पर मंच बनाया गया है. शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अलग हुई शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का पद मिला. शिवसेना और भाजपा में मुख्यमंत्री पद के कारण ही मनमुटाव हुआ था.