भोपाल। पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक विजय शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विजय शाह ने जंगली क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए खाना बनाने और चिकन पार्टी मनाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में चूल्हा जलाया. सतपुड़ा की लगभग 4 हजार फीट ऊंची पहाड़ियों तक निजी वाहनों से पहुंचकर और पार्टी मनाकर इका वीडियो भी विजय शाह ने वायरल कर दिया. इसको लेकर अब वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने इसकी शिकायत की है. वहीं फॉरेस्ट के आला अधिकारी इस पर जवाब देने से बच रहे हैं. Chicken party of Vijay Shah
प्रतिबंधित क्षेत्र में मनमानी : शिवराज सरकार के पूर्व वन मंत्री और वर्तमान विधायक विजय शाह अपने नित नये नये कारनामों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में पूर्व वन मंत्री विजय शाह के वायरल होते कुछ वीडियो के चलते एक बार फिर से उनकी ही सरकार की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. शाह ने नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया में पिछले दिनों नियमों को ताक पर रख कर जंगलों में पार्टी मनाई. हैरत की बात तो ये है कि यह रिजर्व एरिया के कोर क्षेत्र में जंगलों के बीच बनाया गया, जिसमे मटन भी चूल्हे में आग लगाकर बनाया गया और वन विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे रहे. जबकि रिजर्व एरिया में आग लगाने पर प्रतिबंध हैं. Chicken party of Vijay Shah
ALSO READ: |
फील्ड डायरेक्टर से जवाब तलब : इस पार्टी के लिए कोर क्षेत्र में फॉरेस्ट का ही स्टाफ पूर्व मंत्री शाह को निजी वाहनों से पचमढ़ी स्थित रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक लेकर भी गया, जिसके बाद उन्होंने चूल्हे में आग जलाकर चिकन-भरता और बाटी बनाकर पार्टी की. पूर्व मंत्री की खिदमत में लगे फॉरेस्ट के महिला और पुरुष गार्ड के वीडियो भी अब सामने आ रहे हैं. जिसमें वन कर्मी कुर्सियां उठाने सहित पार्टी का समान लाते हुए नजर आ रहे हैं. एमपी पीसीसीएफ ने इस मामले में एसटीआर फ़ील्ड डायरेक्टर से जवाब तलब किया है. Chicken party of Vijay Shah