भोपाल। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस पर सियासी घमासान मच सकता है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर होना चाहिए, क्योंकि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. उनका कहना है कि इस बात को हमारे देश के युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाना भी चाहिए. अनसुइया उइके नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंची थीं.
वहीं इस दौरान एनआरसी और सीएए को लेकर देशभर में मचे घमासान पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने कहा है कि एनआरसी और सीएए को लेकर भ्रम की स्थिति बनाई जा रही है जो ठीक नहीं है. लेकिन ये धीरे-धीरे लोगों को समझ आ रहा है. सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी.
बता दें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने से पहले अनसुइया उइके बीजेपी में सक्रिय थीं. वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक भी बन चुकी हैं. बता दें कि अनसुइया उइके मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली हैं.